Patna Park Construction: पटना में जल्द ही बनेंगे इतने नए पार्क, जानें किस-किस एरिया में चल रहा निर्माण

Patna Park Construction: पटना में लोगों को बहुत जल्द दर्जन भर पार्क की सौगात मिलने वाली है। यहां मॉर्निंग वॉक के अलावा बच्चे खेलकूद, मौज-मस्ती करेंगे।

26 new parks being built in Patna
पटना में बन रहे 26 नए पार्क (प्रतीकात्मक तस्वीर)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • शहर में बनाए जा रहे 26 नए पार्क
  • अंतिम चरण में चल रहा पार्कों का निर्माण कार्य
  • इन पार्कों में लोग कर सकेंगे व्यायाम

Patna Park Construction: राजधानी पटना में अब लोगों को सैर-सपाटा करने में दिक्कत नहीं होगी। लोग हर सुबह पार्क में टहल सकेंगे, व्यायाम कर सकेंगे, बच्चे खेल पाएंगे। दरअसल, शहर में 26 नए पार्कों का निर्माण कार्य चल रहा है। इन पार्कों का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है। बता दें, मोहल्लों में पार्क बनने से स्थानीय लोग खासा लाभान्वित होंगे। इन पार्कों का निर्माण पटना वन प्रमंडल के स्तर पर करवाया जा रहा है। अगले दो हफ्ते में पार्क के पूरी तरह बनकर तैयार हो जाने की संभावना है। 

फेज-2 के तहत बन रहे यह पार्क
मुन्ना पाठक पार्क, मैनेजर साहेब पार्क, रेंटल 25 पार्क, बीकर सेक्शन पार्क, एमआईजी दुर्गा पार्क-बहादुरपुर, एलआईजी सेक्टर-3 पार्क-बहादुरपुर, विद्यापुरी पार्क-कंकड़बाग, कोकोनट पार्क-कंकड़बाग, चिल्ड्रेन पार्क-बहादुरपुर, ग्रीन पार्क-कंकड़बाग, जे सेक्टर पार्क वेस्ट-कंकड़बाग में निर्माण कार्य जारी है। 

फेज-3 के तहत बन रहे यह पार्क
मैकडोवेल गोलंबर पार्क रेंज-3, रेंटल फ्लैट 25, एफ सेक्टर पार्क, जे सेक्टर पार्क, 8 सी रानी फील्ड पार्क, पेंशनर भवन पार्क, पार्क नंबर 139, बीएसएफ-5 पार्क, मीरा वर्मा पार्क, सीआईडी कॉलोनी पार्क, सिक्स बी राजेंद्र नगर पार्क, 7 आईएएस कॉलोनी किदवाईपुरी पार्क, 139 पाटलिपुत्रा पार्क लड्डू गोपाल, 114 नंबर पार्क नोट्रेडेम पार्क का निर्माण हो रहा है। 

पार्क में बनाई जा रही ये चीजें
फिलहाल पार्क में कई चीजों का निर्माण जारी है। इनमें मोरंग ट्रैक, बाउंड्री वॉल, वॉकिंग ट्रैक, बेंच, लाइट, ड्रिंकिंग वाटर, शौचालय, वर्मी कंपोस्ट यूनिट, ग्रिल, गेट, स्टोर कम गार्ड रूम, बोरिंग, पौधरोपण, पेयजल व्यवस्था, जिम, झूला आादि शामिल हैं। 

40-50 लाख रुपए से बन रहा प्रत्येक पार्क
इस बारे में पटना प्रमंडल के डीएफओ शशिकांत ने बताया कि, राजधानी में निर्माणाधीन पार्कों को बनाने पर प्रति पार्क 40-50 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। पार्क के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। इन पार्क के बन जाने के बाद स्थानीय लोगों को बहुत सहूलियत होगी। अगले दो सप्ताह में सभी पार्क बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएंगे। पार्क के बनने के बाद बच्चों को मनोरंजन के लिए दूसरे पार्क में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर