Super 30 Anand Kumar: आनंद कुमार कैम्ब्रिज में देंगे लेक्‍चर, जहां पढ़ने का सपना न हो सका पूरा

पटना समाचार
Updated Nov 20, 2019 | 09:04 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Super 30's Anand Kumar: सुपर-30 के संस्‍थापक आनंद कुमार आर्थिक तंगी के कारण कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए। अब वह वहां लेक्‍चर देंगे।

Super 30 Anand Kumar: आनंद कुमार कैम्ब्रिज में देंगे लेक्‍चर, जहां पढ़ने का सपना न हो सका पूरा
सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • आनंद कुमार सुपर-30 के संस्‍थापक हैं, जिसमें बच्‍चों को आईआईटी में प्रवेश के लिए कोचिंग दी जाती है
  • आनंद कुमार बिहार के पटना में अपना कोचिंग चलाते हैं, जहां बड़ी संख्‍या में बच्‍चे पढ़ने पहुंचते हैं
  • आनंद कुमार का चयन कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए हो गया था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण यह संभव नहीं हो पाया

पटना : सुपर-30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार अब इंगलैंड की उसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में लेक्‍चर देंगे, जहां कभी पढ़ने का उनका सपना पैसे की कमी के कारण पूरा नहीं हो पाया। कैम्ब्रिज यूनियन ने अब उन्‍हें अपने यहां लेक्‍चर देने के लिए आमंत्रित किया है, जहां 24 नवंबर को वह अपनी बात रखेंगे। कैम्ब्रिज यूनियन, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दुनिया की सबसे पुरानी सोसाइटी है, जिसमें विभिन्‍न विषयों पर खुली चर्चा होती है।

कैंब्रिज यूनियन से निमंत्रण मिलने से उत्‍साहित आनंद ने कहा, 'यह मेरे लिए सपने के सच हो जाने जैसा है। मुझे वहां बोलने का मौका मिला है, जहां मैं कभी पढ़ाई करना चाहता था, लेकिन खराब आर्थिक हालत के कारण यह संभव नहीं हो सका।' अपने पिता को याद करते हुए उन्‍होंने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं अब अपने दिवगंत पिता को याद करता हूं, जो कैम्ब्रिज में मेरे दाखिले के लिए पत्र आने पर खुश हुए थे। लेकिन वहां दाखिले के लिए जितने पैसों की आवश्‍यकता थी, उतने का वह इंतजाम नहीं कर पाए, जिससे वह मायूस हो गए थे। मुझे लगता है कि कैम्ब्रिज यूनियन से यह निमंत्रण मुझे उनके आशीर्वाद के साथ मिला है।'

यहां उल्‍लेखनीय है कि आनंद कुमार का चयन कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए हो गया था, लेकिन खराब आर्थिक हालत के कारण वह पढ़ाई के लिए वहां नहीं जा सके थे। आनंद ने दो दशक पहले सुपर 30 की शुरुआत की थी, जिसका मकसद समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को प्रतिष्ठित आईआईटी में प्रवेश के लिए बिना किसी फीस के कोचिंग देना था, ताकि प्रतिभाशाली छात्र बड़े अवसर से वंचित न रह जाएं। 

कैम्ब्रिज यूनियन ने आनंद को भेजे निमंत्रण पत्र में कहा है, 'आपके सुपर 30 कार्यक्रम ने भारत में सामाजिक और शैक्षिक बाधाओं को तोड़ने में मदद दी है और इसने पूरी दुनिया का ध्‍यान अपनी ओर खींचा है।' आनंद कुमार के जीवन पर 'सुपर-30' नाम से फिल्‍म भी बन चुकी है, जिसमें ऋतिक रोशन ने प्रमुख किरदार निभाया है।

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर