Patna Electricity Supply : पटना में अब नहीं होगी बिजली गुल, सवा माह बाद इस ग्रिड से भी मिलेगी बिजली

Patna Electricity Supply : राजधानी में बिजली आपूर्ति और बेहतर होगी। शहर में एक और ग्रिड से बिजली आपूर्ति शुरू होने वाली है। सवा महीने बाद इस नए ग्रिड से लोगों को बिजली मिलने लगेगी।

Patna power supply
पटना में एक और ग्रिड से होगी बिजली आपूर्ति  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • जक्कनपुर ग्रिड सब स्टेशन जून में होगा चालू
  • नवीनगर स्थित विद्युत प्रतिष्ठान से जुड़ा है यह सब ग्रिड स्टेशन
  • पटना में 33 केवी का यह दूसरा ग्रिड सब स्टेशन

Patna Electricity Supply : पटना में अब बिजली की समस्या नहीं होगी। नियमित एवं सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए जक्कनपुर ग्रिड सब स्टेशन बनकर तैयार है। यह ग्रिड सब स्टेशन औरंगाबाद जिला अंतर्गत नवीनगर स्थित ताप विद्युत प्रतिष्ठान से जुड़ गया है। बता दें, बिहार स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड एवं पावर ग्रिड कंपनी लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम के यह दूसरा ग्रिड सब स्टेशन 400 केवी जीआईएस सब स्टेशन है। इससे पहले नौबतपुर सब स्टेशन है।  

सूबे के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव के मुताबिक, इस 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन से पटना एवं इसके आसपास के क्षेत्रों को बिजली आपूर्ति की जाएगी। बता दें, इस ग्रिड सब स्टेशन से 220/132/33 केवी गौरीचक 132/33 केवी जक्कनपुर और मीठापुर ग्रिड उप केंद्रों को बिजली आपूर्ति की जानी है। 400 केवी जक्करपुर ग्रिड सब स्टेशन एवं इससे जुड़े संचरण लाइनों के निर्माण में कुल अनुमानित लागत 475 करोड़ रुपए है।    

जून से होगी बिजली आपूर्ति
इस बारे में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह अध्यक्ष बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड संजीव हंस ने कहा कि, राज्य के विद्युत संचरण प्रक्षेत्र में 400 केवी स्तर पर जक्कनपुर समेत नौबतपुर एवं बाढ़ में तीन जीआईएस ग्रिड सब स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इन ग्रिड सब स्टेशनों का निर्माण समय पर पूरा कराने के लिए विभागीय अधिकारी लगातार स्थल निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं, बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एमके सिंह ने बताया कि, 400 केवी जक्कनपुर जीआईएस ग्रिड सब स्टेशन से इसी जून से हर स्तर पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करा दी जाएगी।  

अभी हर दिन गुल हो रही बिजली
फिलहाल राजधानी में हर इलाके में 3 से 4 घंटे बिजली कट रही है। भीषण गर्मी पड़ने की वजह से लोग 24 घंटे पंखे, कूलर, एसी, फ्रीज आदि उपकरणों का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे बिजली की खपत बढ़ी है। ऐसे में विभाग के स्तर पर हर दिन बारी-बारी से इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद की जा रही है। ताकि फीडर और ट्रांसफॉर्मर में समस्या उत्पन्न नहीं हो। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, अभी जून तक बिजली आपूर्ति का ख्याल ज्यादा रखने की जरूरत नहीं है, नहीं तो ट्रांसफॉर्मर उड़ने की समस्या बढ़ जाएगी।

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर