LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Bihar Chunav Result News: नीतीश कुमार ने किया- बिहार की जनता और PM मोदी का धन्यवाद

Bihar Chunav Results News: बिहार विधानसभा चुनाव के सभी सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं। इस विधानसभा चुनाव में आरजेडी सबसे अधिक सीटें जीतने के बावजूद भी सरकार बनाने में असफल रही। वहीं जेडीयू से ज़्यादा सीटें हासिल कर बीजेपी राज्य में 'बड़े भाई' की भूमिका में आ गई है जबकि नीतीश कुमार अब छोटे भाई हो गए हैं। यहां जानिए बिहार चुनाव और अगली सरकार को लेकर हर ताजा अपडेट- 

Bihar Chunav Result 2020 11 Oct 2020 LIVE news
बिहार विधानसभा चुनाव 11 Oct के नतीजों से जुड़ा हर ताजा अपडेट

Bihar Chunav Result: बिहार की सत्ता पर एक बार फिर एनडीए काबिज हो गई है नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। एनडीए को जहां 125 सीटें मिली हैं वहीं महागठबंधन 110 सीटों पर जीत हासिल कर सका। चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी के खाते में एक सीट गई है जबकि अन्य के खाते में 7 सीटें गई हैं।  चुनाव के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है, वहीं नई सरकार बनने से BJP और JDUमें जश्न भी मनाया जा रहा है। यहां जानिए नई सरकार को लेकर हर ताजा अपडेट:


 

Nov 11, 2020  |  07:39 PM (IST)
नीतीश ने किया पीएम मोदी का धन्यवाद

नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, 'जनता मालिक है। उन्होंने NDA को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है। मैं पीएम श्री जी से मिल रहे उनके सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूँ।'

Nov 11, 2020  |  04:35 PM (IST)
कांग्रेस नेता का सोनिया से निवेदन

 कांग्रेस नेता ऋषि मिश्रा ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा के वजह से आज हमारी सरकार नहीं बनी। 40 वर्षों से आप मिथिलांचल में राजनीति कर रहें। RJD ने आपको 70 सीट दी और आप 19 सीट ही जीतें, आप से अच्छा प्रदर्शन लेफ्ट पार्टी करती है। मेरा सोनिया जी से निवेदन है कि आप हम कांग्रेसियों को बचा लीजिए।'

Nov 11, 2020  |  03:36 PM (IST)
बीजेपी दफ्तर में जश्न की तैयारी


बिहार चुनाव तथा उपचुनावों में मिली शानदार जीत के बाद बीजेपी जश्न मनाने की तैयारी में है। कुछ ही देर में पीएम मोदी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पहुंचने वाले हैं जहां वो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। हर किसी की नजर पीएम मोदी के  संबोधन पर टिकी हुई है।

Nov 11, 2020  |  03:30 PM (IST)
मेादी का नाम ही जीत दिलाने में सक्षम : उमा भारती


मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती का कहना है कि बिहार के चुनाव और अन्य राज्यों के उप-चुनाव के नतीजों से एक बात साफ हो गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर हम कहीं भी जीत सकते हैं। अपने गृहनगर टीकमगढ़ आई उमा भारती ने बुधवार को संवाददाताओं के बिहार में एनडीए को मिली जीत के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, बिहार में जो शराबबंदी हुई उससे महिलाएं खुश हुई क्योंकि शराब के कारण महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशान होना पड़ता है। शराब घर का पूरा पैसा खत्म कर देती है। इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत ही शालीन और विनम्र व्यक्ति हैं।

Nov 11, 2020  |  03:22 PM (IST)
बिहार चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के लिए शिवसेना ने तेजस्वी की पीठ ठोंकी


महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने बिहार विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर शानदार लड़ाई लड़ने के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव की पीठ थपथपाई है, जिससे 'युवा शक्ति' का उदय हुआ है। परिणामों को काफी हद तक अपेक्षित बताते हुए, बुधवार को शिवसेना ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडी (यू) को चुनाव में बड़ा झटका मिला है।

Nov 11, 2020  |  02:29 PM (IST)
अमित शाह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पहुंचकर दी बधाई
बिहार में एनडीए की जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, 'बिहार विधानसभा चुनाव और विभिन्न प्रदेशों के उपचुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और नड्डा जी के नेतृत्व में हम सभी कार्यकर्ता देश के समग्र विकास के लिए समर्पित हैं।'
Nov 11, 2020  |  02:20 PM (IST)
बिहार लोक सभा उपचुनाव को लेकर पहली बार पीएम मोदी 

बिहार लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत पर बोले पीएम मोदी- उपचुनाव में उनके समर्थन से एनडीए को आशीर्वाद देने के लिए मैं वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट के लोगों को धन्यवाद देता हूं। मैं श्री सुनील कुमार जी को उनकी जीत की बधाई देता हूं और उनके संसदीय कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मैं एनडीए परिवार के प्रयासों की भी सराहना करता हूं जिसने जमीन पर कड़ी मेहनत की।

Nov 11, 2020  |  02:16 PM (IST)
मुसलमानों को गंभीरता से न लेने से कांग्रेस को हुआ नुकसान: पार्टी नेता

बिहार विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय से समर्थन हासिल न कर पाना कांग्रेस की एक रणनीतिक विफलता रही। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद खान ने कहा, 'आखिरी समय में प्रशासन ने एनडीए के उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र दे दिया और विजेता उम्मीदवार हार गए।' उन्होंने 2 निर्वाचन क्षेत्रों के मामले का हवाला दिया जहां उम्मीदवारों को विजेता घोषित कर दिया गया, जबकि बाद में वह हार गया।

Nov 11, 2020  |  01:36 PM (IST)
ओवैसी की उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी चुनाव लड़ने की योजना

 बिहार विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पांच सीटें जीतने के बाद एआईएमआईएम ने कहा कि पार्टी अब उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी अपने पांव पसारने को लेकर आशान्वित है। मंगलवार रात में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए एमआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पार्टी उत्तरी राज्य के सीमांचल क्षेत्र में न्याय की लड़ाई लड़ेगी। भाजपा का विरोध करने वाली पार्टियों के वोट बांटने के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा कि वह एक राजनीतिक पार्टी चला रहे हैं और पार्टी को चुनाव लड़ने का अधिकार है।
 

Nov 11, 2020  |  12:58 PM (IST)
सुशील मोदी बोले- यह साधारण जीत नहीं है

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी बोले- 'मैं बिहार के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने चौथी बार एनडीए में विश्वास व्यक्त किया। यह साधारण नहीं है। भारतीय राजनीति में बहुत कम ऐसे सीएम हैं जिन पर लोगों ने चौथी बार भरोसा किया। उन्होंने एनडीए को स्पष्ट जनादेश दिया है, इसमें कोई भ्रम नहीं है। एक गठबंधन में, सभी पार्टियां समान संख्या में सीटें नहीं जीतती हैं। किसने कितनी सीटें जीती यह अप्रासंगिक हैं, लोगों ने एनडीए को वोट दिया। बीजेपी ने JD(U) की जीत में भूमिका निभाई और JD(U) ने BJP की जीत में भूमिका निभाई। जेडी (यू), भाजपा, वीआईपी और एचएएम ने एक साथ काम किया, फिर हमने यह जीत दर्ज की।'

Nov 11, 2020  |  12:39 PM (IST)
नीतीश के घर पर जेडीयू की बैठक

बिहार में मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू की उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह, अशोक चौधरी, संजय झा जैसे नेता शामिल होंगे। बैठक में  सरकार बनाने को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। वहीं बीजेपी भी जल्द ही बैठक कर सकती है।

Nov 11, 2020  |  12:29 PM (IST)
गोवा के सीएम ने दी बधाई

बिहार में एक बार फिर सत्तारूढ़ राजग के सरकार बनाने की तैयारी के बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सहित गोवा के अन्य भाजपा नेताओं ने पार्टी को बधाई दी। सावंत ने ट्वीट किया, ‘बिहार के लोगों ने (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में एक बार फिर अपना विश्वास दिखाया। भाजपा कार्यकर्ताओं के कठोर परिश्रम और समर्पण का फल मिला। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा जी को बिहार चुनाव में राजग की बड़ी जीत की शुभकामनाएं देता हूं।’

Nov 11, 2020  |  11:51 AM (IST)
एक नजर दलवार स्थिति पर

बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में विभिन्न दलों को मिली सीटें इस प्रकार हैं।

राजग
भाजपा 74
जद(यू) 43
हम 04
वीआईपी 04


महागठबंधन
राजद 75
कांग्रेस 19
भाकपा-माले 12
भाकपा 02
माकपा 02

अन्य
एआईएमआईएम 05
बसपा 01
लोजपा 01
निर्दलीय 01
कुल 243

Nov 11, 2020  |  11:28 AM (IST)
चिराग बोले- यह पीएम मोदी की जीत


लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में एनडीए की जीत को मोदी की जीत करार दिया है। उन्होंने कहा, 'बिहार चुनाव के नतीजों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह पीएम मोदी के लिए निर्णायक स्पष्ट जनादेश था और मतदाता समझ रहे थे कि पीएम मोदी का विजन बिहार के विकास के लिए है। 2025 में हम चुनाव लड़ने के लिए बेहतर तैयार होंगे।'

Nov 11, 2020  |  11:03 AM (IST)
बीजेपी दफ्तर के बाहर लगे होर्डिंग्स
शानदार जीत दर्ज करने के बाद पटना स्थित बीजेपी दफ्तर के बाहर पीएम मोदी के बड़े- बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं जिनमें पीएम मोदी को धन्यवाद दिया गया है। इन होर्डिंग्स में लिखा गया है, 'धन्यवादा बिहार, भरोसी उसी पर जो ईमानदार है। मेहनत जिसके संस्कार हैं।' वहीं दसूर तरफ जेडीयू के भी पोस्टर लगाए गए हैं।
Nov 11, 2020  |  10:17 AM (IST)
लेफ्ट औऱ ओवैसी का शानदार प्रदर्शन


मुख्य रूप से दो गठबंधनों के बीच हुए इस मुकाबले में वाम दलों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। भाकपा माले को 12 और उसके बाद भाकपा एवं माकपा को दो-दो सीटें मिली यानि लेफ्ट के खाते में कुल 18 सीटें आई हैं।। निवर्तमान विधानसभा में भाकपा माले की तीन सीटों के अलावा सदन में वाम दलों की कोई मौजूदगी नहीं थी। वहीं असदुद्दीन आवैसी की एआईएमआईएम ने चुनाव में हैरान करते हुए पांच सीटों पर कब्जा किया और उसकी सहयोगी बसपा ने भी एक सीट पर जीत हासिल की।

Nov 11, 2020  |  10:02 AM (IST)
बिहार में पांच सीटें जीतने के बाद ओवैसी के हौंसले बुलंद


बिहार विधानसभा चुनाव में AIMIM को पांच सीटें मिलने के बाद इसके मुखिया ओवैसे के हौंसले बुलंद हैं। ओवैसी ने अब पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने का भी फैसला किया है। टाइम्स नाउ से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं बंगाल में अपनी पार्टी के नेताओं से बात करूंगा और वो सहमत होंगे तो फिर उसके बाद में हम अंतिम फैसला लेंगे।'
 

Nov 11, 2020  |  09:26 AM (IST)
दिग्विजय सिंह की नीतीश से अपील

दिग्वजिय सिंह बोले- 'भाजपा/संघ अमरबेल के समान हैं, जिस पेड़ पर लिपट जाती है वह पेड़ सूख जाता है और वह पनप जाती है। नितीश जी, लालू जी ने आपके साथ संघर्ष किया है आंदोलनों मे जेल गए है भाजपा/संघ की विचारधारा को छोड़ कर तेजस्वी को आशीर्वाद दे दीजिए। इस “अमरबेल” रूपी भाजपा/संघ को बिहार में मत पनपाओ। नितीश जी, बिहार आपके लिए छोटा हो गया है, आप भारत की राजनीति में आ जाएँ। सभी समाजवादी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा में विश्वास रखने वाले लोगों को एकमत करने में मदद करते हुए संघ की अंग्रेजों के द्वारा पनपाई “फूट डालो और राज करो” की नीति ना पनपने दें। विचार ज़रूर करें। यही महात्मा गॉंधी जी व जयप्रकाश नारायण जी के प्रति सही श्रद्धांजलि होगी। आप उन्हीं की विरासत से निकले राजनेता हैं वहीं आ जाइए। आपको याद दिलाना चाहूँगा जनता पार्टी संघ की Dual Membership के आधार पर ही टूटी थी। भाजपा/संघ को छोड़िए। देश को बर्बादी से बचाइए।'

Nov 11, 2020  |  08:54 AM (IST)
सातवीं बार सीएम बनेंगे नीतीश कुमार


बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए द्वारा पूर्ण बहुमत हासिल करने  के बाद नीतीश कुमार सातवीं बार राज्य की कमान संभालेंगे और चौथी बार लगातार मुख्यमंत्री बनेंगे। पहली बार नीतीश कुमार 2000 में सीएम बने थे लेकिन बहुमत साबित नहीं कर पाने की वजह से उनकी सरकार सात दिन के भीतर गिर गई थी। भले ही सीएम नीतीश बनेंगे लेकिन बीजेपी सर्वाधिक सीटें जीतकर बड़े भाई की भूमिका में है।

Nov 11, 2020  |  08:37 AM (IST)
चिराग ने किया जेडीयू की 30 सीटों का नुकसान


जदयू को चिराग पासवान की लोजपा के कारण काफी नुकसान झेलना पड़ा है। लोजपा को एक सीट पर जीत मिली, लेकिन उसने कम से कम 30 सीटों पर जदयू को नुकसान पहुंचाया। हालांकि उन्हें एक ही सीट मिल सकी। भाजपा की 74 और जदयू की 43 सीटों के अलावा सत्तारूढ़ गठबंधन साझीदारों में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को चार और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को चार सीटें मिलीं।