सिर्फ नसीब वालों को मिलेगी ये कार, धन्नासेठ होने के बावजूद नहीं खरीद पाएंगे

BMW ने हाल ही में अपनी सबसे महंगी एसयूवी XM का ज्यादा आकर्षक, स्पोर्टी और एक्सक्लूजिव वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इस एसयूवी को XM Label नाम दिया है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 3.15 करोड़ रुपये है। ये स्टैंडर्ड BMW XM SUV की कीमत से करीब 55 लाख रुपये ज्यादा है। ये एक लिमिटेड एडिशन कार है जो सीमित संख्या में बेची जाएगी।

01 / 05
Share

नसीब वाले खरीद पाएंगे

बीएमडब्ल्यू की हालिया लॉन्च नई एक्सएम लेबल भले ही 3.15 करोड़ रुपये एक्सशोरूम कीमत पर खरीदी जा सकती है, लेकिन आपके पास रकम होने के बावजूद ये सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलेगी। कंपनी ने इसकी सिर्फ 500 यूनिट दुनिया भर में बेचने के लिए तैयार कर हैं।

02 / 05
Share

भारत के लिए सिर्फ एक

बता दें कि भारतीय मार्केट में बेचने के लिए कंपनी ने एक्सएम लेबल की सिर्फ 1 यूनिट ही अलॉट की है। यानी इसे खरीदने वालों की लंबी लिस्ट में कोई एक ही नसीब वाला होगा जिसके हिस्से में ये लिमिटेड एडिशन एसयूवी आएगी। दिखने में बीएमडब्ल्यू की ये बेहद खूबसूरत कार है।

03 / 05
Share

लाल एक्सेंट आकर्षक

स्टैंडर्ड बीएमडब्ल्यू एक्सएम के मुकाबले लिमिटेड एडिशन को लाल एक्सेंट दिया गया है जिससे एसयूवी का लुक बहुत स्पोर्टी हो गया है। इसे कार को खास फ्रोजन कार्बन ब्लैक कलर दिया गया है। इसके अलावा 22-इंच के अलॉय व्हील्स भी इसके लुक और स्टाइल में चार-चांद लगाते हैं।

04 / 05
Share

कितना दमदार है इंजन

बीएमडब्ल्यू एक्सएम लेवल के साथ बहुत दमदार 4.4-लीटर वी8 ट्विन टर्बो हाइब्रिड इंजन दिया गया है। ये इंजन 748 बीएचपी ताकत और 1000 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, इसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। सिर्फ 3.8 सेकंड में ही ये 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ लेती है।

05 / 05
Share

फीचर्स से लोडेड केबिन

बीएमडब्ल्यू एक्सएम लेबल के केबिन को रेड और ब्लैक थीम पर तैयार किया गया है। इसमें 14.9-इंच का मुड़ा हुआ इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट पैनल, हेड्सअप डिस्प्ले, मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कस्टमाइजेबल एंबिएंट लाइटिंग, अडेप्टिव एम सस्पेंशन और बोवर्स एंड विलकिन्स 20 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।