कार में घुस गया है चूहा, भारी नुकसान से पहले ऐसे पाएं छुटकारा

बारिश के मौसम में जलभराव के साथ एक और समस्या खड़ी हो जाती है, कार में चूहों के घुसने की। ये इंजन के निचले हिस्से से आपकी कार में दाखिल हो जाते हैं और आतंक मचा देते हैं। कई बार इनका आतंक कार मालिक की जेब पर भारी पड़ता है और कई हजार रुपये रिपेयरिंग के लिए देने पड़ जाते हैं।

01 / 06
Share

कार में चूहों का आतंक

बारिश में जलभराव होते ही चूहों के बिलों में पानी भर जाता है जिससे वो बाहर निकलकर लोगों की कारों को अपना घर बनाने की कोशिश करते हैं। हालांकि लोगों के लिए ये बड़ा नुकसान बन जाता है जब चूहे कार में आतंक मचाते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं इनसे छुटकारा कैसे पा सकते हैं।

02 / 06
Share

बड़ा नुकसान होता है

चुहे कार में घुसने के बाद ना सिर्फ यहां-वहां पॉटी करते हैं, बल्कि कई बार वो वायरिंग भी काट देते हैं। इससे कार को भारी नुकसान हो जाता है, यानी बिना किसी गलती के कार मालिक को हजारों रुपये की चपत लग जाती है। इनसे छुटकारा पाना जरूरी होता है।

03 / 06
Share

पिंजरा लगाना होगा

अगर आपके घर में चूहा पकड़ने का पिंजरा है तो इसे कार के अंदर लगा दें। आपकी गाड़ी में बहुत ज्यादा जगह नहीं होती, इसीलिए इस पिंजरे में चूहे के फंसने की उम्मी काफी ज्यादा होती है। इसके अलावा कार में कुछ खाने को नहीं मिलता इसीलिए चूहे खाना सूंघ कर पिंजरे में फंस जाते हैं।

04 / 06
Share

स्टिक पैड्स लगाएं

अगर आपकी कार में चूहे घुस गए हैं तो स्टिक पैड्स भी बहुत कारगर विकल्प होता है। इसे सावधानी से कार में लगाना होता है जिसपर चूहे छूते ही चिपक जाते हैं। इन पैड्स के बीच में अगर खाने के कुछ टुकड़े रख देंगे तो चूहे जल्दी इनपर चिपकेंगे।

05 / 06
Share

नेपथेलीन बॉल्स

आपकी कार के अंदर अगर कुछ पीस नेपथेलीन बॉल्स रख देंगे तो चूहों से निजात पाई जा सकती है। इसकी तेज गंध से चूहे परेशान होते हैं और कार के सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद होते ही ये गंध कार के अंदर बढती जाती है और परेशान होकर चूहे कार से निकलकर भागते हैं।

06 / 06
Share

ना करें ये गलती

खाने की गंध चूहों को बहुत आकर्षित करती है और कार में कुछ भी खाना-पीना बड़ी गलती साबित होती है। आप कार को अच्छी तरह साफ रखें और स्प्रे से थोड़ा फिनाइल भी कार के बूट में छिड़क सकते हैं। इसके अलावा चूहे भगाने वाला स्प्रे भी कारगर साबित होता है।