Rolls Royce: इस रोल्स रॉयस में है गोल्ड बार, जेम्स बॉन्ड्स के विलेन से लिया मोटिवेशन

Rolls Royce: रोल्स रॉयस को अक्सर अपनी कारों के साथ कुछ अलग, कुछ हटकर करने के लिए जाना जाता है। अब हाल ही में रोल्स रॉयस ने जाने माने जासूस किरदार ‘जेम्स बॉन्ड्स’ के विलेन से मोटिवेशन लिया है। जेम्स बॉन्ड्स के विलेन गोल्डफिंगर की 1937 फैंटम से प्रेरित होकर कंपनी ने ‘फैंटम गोल्डफिंगर’ कार बनाई है। इस कार में जमकर 18 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड का इस्तेमाल भी किया गया है। आइये जानते हैं कि फैंटम गोल्डफिंगर में क्या कुछ खास है।

01 / 05
Share

फैंटम गोल्डफिंगर

रोल्स रॉयस को विशेष कस्टमाइज कारें बनाने के लिए भी जाना जाता है। अब हाल ही में रोल्स रॉयस ने जासूस किरदार जेम्स बॉन्ड्स के विलेन, गोल्डफिंगर से मोटिवेशन लेकर फैंटम गोल्डफिंगर पेश की है।

02 / 05
Share

खास है कलर

इस कार का कलर बेहद खास है और कार की बॉडी को बाहर की तरफ से पीले और काले रंग में पेंट किया गया है। आपको बता दें कि इस कार का पेंट वैसा ही है जैसा फिल्म में इस्तेमाल हुई गोल्डफिंगर की फैंटम 3 कार का था। इस कार में स्पिरिट ऑफ एक्सटेसी पर 18 कैरेट गोल्ड की प्लेटिंग की गई है। फिल्म में गोल्डफिंगर अपनी कार से गोल्ड स्मगल करता था।

03 / 05
Share

नंबर प्लेट भी है खास

इस कार में AU1 नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दें कि यह वही नंबर प्लेट है जो फिल्म में इस्तेमाल हुई ओरिजनल कार में मौजूद थी।

04 / 05
Share

गोल्ड बार

इस कार का कैबिन भी बेहद खास है। कार में सीट पर मौजूद सिलाई गोल्ड रंग की है और कार में गोल्ड बुलेट यानी गोलियां भी हैं जो 18 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड से बनाई गई हैं। इतना ही नहीं, इस कार के कैबिन में 18 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड बार से बना रोल्स रॉयस फैंटम का मॉडल भी है।

05 / 05
Share

कितनी है कीमत?

इस कार में मौजूद छाते और गोल क्लब के हैंडल के लिए भी गोल्ड प्लेटिंग का इस्तेमाल किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार की कीमत लगभग 6 मिलियन डॉलर्स (लगभग 50 करोड़ रुपये) है।