ऐसे समझें पिन कोड के एक-एक नंबर का क्या मतलब होता है

देश के जिस कोने में भी आप रहते हों, वहां का एक पिनकोड होता है। इसी पिनकोड से आपके इलाके की पहचान होती है। दरअसल यह आपके इलाके के पोस्ट ऑफिस का नंबर होता है। इस पिन कोड की शुरुआत 1972 में हुई थी और इसका श्रेय श्रीराम भिकाजी वेलंकर को जाता है। 6 नंबर का यह पिन कोड काम कैसे करता है, यह जानना है तो हमारे साथ आगे बढ़िए -

01 / 07
Share

पिन कोड

पिन कोड को 6 डिजिट का बनाया गया है। आपने पोस्टकार्ड जरूर देखा होगा, उसमें भी पिन कोड लिखने के लिए 6 वर्गाकार बने होते हैं। कुरियर और ई-कॉमर्स कंपनियों से आपके घर तक सामान भी इसी पिन कोड के जरिए पहुंचता है।

02 / 07
Share

पिन कोड का पहला नंबर

पिन कोड का पहला नंबर भौगोलिक क्षेत्र को दर्शाता है। जैसे उत्तरी क्षेत्र के लिए 1 और 2 नंबर, पश्चिमी क्षेत्र के लिए 3 और 4 और दक्षिण क्षेत्र के लिए 5 व 6 नंबर और पूर्वी भारत के लिए 7-8 नंबर तय हैं। अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों को 1-8 तक नंबर दिए गए हैं, लेकिन 9 नंबर से शुरू होने वाला पिन कोड आर्मी पोस्टल सर्विस के लिए है।

03 / 07
Share

पिन कोड का दूसरा नंबर

पहले नंबर से भौगोलिक क्षेत्र का पता लगने के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। दूसरा नंबर डिवीजन के बारे में बताता है। इस दूसरे नंबर से ही भौगोलिक क्षेत्र के डिवीजन तक आपकी चिट्ठी को पहुंचाया जाता है।

04 / 07
Share

पिन कोड का तीसरा नंबर

पिन कोड का तीसरा नंबर आपकी चिट्ठी को आपके जिले तक पहुंचा देती है। जी हां, पहले नंबर से भौगोलिक क्षेत्र और दूसरे नंबर से डिवीजन का पता चलने के बाद तीसरे नंबर से ही पता चलता है कि चिट्ठी वहां किस जिले में भेजी जानी है। तीसरा नंबर जिले की जानकारी देता है।

05 / 07
Share

पिन कोड के बाकी तीन नंबर

6 डिजिट के पोस्टल कोड में से पहले तीन के बारे में तो आपने जान लिया है। अब जानते हैं आखिरी के तीन नंबर की क्या भूमिका होती है। तीसरे नंबर से चिट्ठी आपके जिले तक पहुंच गई है तो बाकी के तीन नंबर जिले के अंदर अलग-अलग पोस्ट ऑफिस को असाइन किए जाते हैं। यानी आपके क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के जो तीन नंबर होंगे वही आपके पोस्टल कोड के अंतिम तीन नंबर होंगे।

06 / 07
Share

इकलौता फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस

दुनिया का इकलौता फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस भारत में मौजूद है। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर की डल झील में दुनिया का इकलौता फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस मौजूद है। बदा दें कि 5 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के साथ इंडिया पोस्ट दुनिया का सबसे बड़ा पोस्टल नेटवर्क भी है।

07 / 07
Share

सबसे अधिक ऊंचाई पर पोस्ट ऑफिस

दुनिया का सबसे अधिक ऊंचाई पर मौजूद पोस्ट ऑफिस भी भारत में ही है। हिमाचल प्रदेश के स्पीति में मौजूद इस पोस्ट ऑफिस का नाम हिक्किम पोस्ट ऑफिस है। यह 15 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद है। भारत का एक पोस्ट ऑफिस अंटार्कटिका में भी है।