बिहार में इस जिले के लोग करते हैं सबसे ज्यादा कमाई? जानिए टॉप 5 में कौन से जिले

बिहार एक ऐसा राज्य है जहां से एक समय सबसे ज्यादा IAS अधिकारी निकलते थे। बिहार में ही दुनिया का सबसे पुराना विश्वविद्यालय नालंदा भी है। बिहार की एक बड़ी जनसंख्या कमाने के लिए दूसरे राज्यों में जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिहार में सबसे ज्यादा किस जिले के लोग कमाते हैं? चलिए आज जानते हैं। लेकिन इसके लिए हमने पर कैपिटा इनकम को आधार बनाया है। आंकड़े 2021-22 के आर्थिक सर्वेक्षण के हैं, जिसमें बिहार के लोग औसतन 50 हजार रुपये सालाना कमाते हैं -

01 / 08
Share

पटना

बिहार में आर्थिक असमानता काफी ज्यादा है। यहां के कुछ जिले तो बहुत ही पिछड़े हैं। बात सबसे ज्यादा कमाई करने वाले जिले की है तो राजधानी पटना इसमें सबसे आगे है। पटना जिले में लोग हर साल 1 लाख, 31 हजार रुपये से ज्यादा की कमाई करते हैं।

02 / 08
Share

बेगूसराय

सबसे ज्यादा कमाई के मामले में दूसरे नंबर बेगूसराय आता है। बेगूसराय के लोगों की सालाना औसत आय 51.4 हजार रुपये है और यह बिहार की औसत सालाना आय 50 हजार से कुछ ही ज्यादा है।

03 / 08
Share

मुंगेर

सबसे ज्यादा कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर मुंगेर है, लेकिन यह भी पूरे बिहार के औसत से नीचे है। मुंगेर के लोगों की औसत सालाना आय 44.3 हजार रुपये है।

04 / 08
Share

भागलपुर

भागलपुर के लोगों की सालाना औसत आय 41.8 हजार रुपये है और सबसे ज्यादा कमाई के मामले में भागलपुर का नंबर चौथा है।

05 / 08
Share

रोहतास

झारखंड बॉर्डर पर मौजूद रोहतास जिले को बिहार में धान का कटोरा कहा जाता है। लेकिन यहां के लोगों की औसत सालाना आमदनी सिर्फ 35.8 हजार रुपये ही है। इस तरह रोहतास पर कैपिटा इनकम के मामले में पांचवे नंबर पर है।

06 / 08
Share

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर अपनी लीची के लिए मशहूर है, लेकिन इससे भी जिले के लोगों की इतनी आमदनी नहीं होती कि वह राज्य के औसत के आसपास आ सकें। मुजफ्फरपुर के लोगों की औसत सालाना आमदनी 34.8 हजार रुपये है।

07 / 08
Share

औरंगाबाद

औरंगाबाद को बिहार का चित्तौड़गढ़ भी कहा जाता है, क्योंकि यहां पर बड़ी संख्या में सूर्यवंशी राजपूत रहते हैं। लेकिन औरंगाबाद जिले के लोगों की औसत सालाना आमदनी सिर्फ 32 हजार रुपये है।

08 / 08
Share

गया

धार्मिक पर्यटन के लिए मशहूर गया देश-दुनिया में मशहूर है। यहां पर हिंदू, बौद्ध और जैन धर्म के अनुयायी बड़ी संख्या में आते हैं। गया के लोगों की औसत सालाना आमदनी 31.9 हजार रुपये है।