IAS परीक्षा पास करने के बाद जानें कौन कौन से मिलते हैं पद, चेक करें पूरी लिस्ट

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सर्विसेज परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसे पास करके आप आईएएस, आईपीएस, आईएफएस इत्यादि बन सकते हैं। इनमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय है आईएएस जिसे Indian Administrative Services या हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवाएं कहा जाता है। सिविल सर्विसेज परीक्षा में टॉप रैंक लाने वालों को आइएएस बनने का मौका दिया जाता है, इसके बाद आईपीएस, आईएफएस व दूसरे पदों पर जानें का अवसर मिलता है। आज हम जानेंगे अगर आपको आईएएस रैंक मिली है, तो किस पद से करियर शुरू होगा और आगे कौन कौन से पद मिल सकते हैं। इस बारे में डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने सरल शब्दों में समझाया है।

01 / 05
Share

IAS परीक्षा पास करने के बाद कौन सा पद मिलता है?

एक आईएएस की ट्रेनिंग मसूरी में होती है। दो साल की ट्रेनिंग और दो साल काम करने के बाद करियर ADM के रूप में शुरू होता है। इसके कुछ सानों के बाद आपको DM बनने का मौका मिल सकता है।

02 / 05
Share

DM

डीएम के पद पर लंबे समय सेवा देने के बाद आप कमिशनर बन सकते हैं। अगर सेंटर में हैं तो डायरेक्टर कहलाएंगे, अगर स्टेट में गए तो कमिशनर कहलाएंगे। हालांकि इसे डिविजनल कमिशनर कहते हैं, जिसके तहत 2 से 3 कलेक्टर आते हैं।

03 / 05
Share

ज्वॉइंट सेक्रेटरी

फिर कुछ सालों के बाद आपको ज्वॉइंट सेक्रेटरी बनने का मौका मिल सकता है। ज्यादातर लोग इससे आगे नहीं बढ़ पाते हैं।

04 / 05
Share

एडिशनल सेक्रेटरी

कुछ वर्षों के बाद आपको एडिशनल सेक्रेटरी बनने का अवसर मिलता है।

05 / 05
Share

आईएएस सर्विस की टॉप रैंक

एडिशनल सेक्रेटरी के बाद 2 या 3 साल काम कर लेने के आद आपको सेक्रेटरी बनने का मौका मिलता है, जो कि IAS सर्विस की टॉप रैंक है। बता दें स्‍टेट में इसे ACS बोला जाता है, केंद्र और राज्‍य में यहां बताए गए पदों को अलग अलग नाम से जाना जा सकता है।