US से MBA कर बन सकते हैं करोड़पति, रिपोर्ट के अनुसार जानें सलाना पैकेज व हर घंटे की सैलरी

MBA Graduate Salary in the USA: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी MBA की भारत के साथ साथ विदेश में भी काफी डिमांड है। मैनेजमेंट क्षेत्र का दायरा व स्कोर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। वैसे तो मैनेजमेंट की पढ़ाई दुनियाभर के देशा में होती है लेकिन यूएस या कुछ और पश्चिमी देश ऐसे हैं, जहां से MBA कर अच्छा पैकेज उठाया जा सकता है। चलिए जानें अमेरिका से MBA करने पर क्या मिल सकता है पैकेज, यूएस लेबर रिपोर्ट के अनुसार हर घंटे कितने डॉलर की होती है कमाई

01 / 06
Share

अमेरिका में कितना होता है एक साल का पैकेज

सबसे पहले बात करेंगे भारत की, यहां एमबीए की पढ़ाई के लिए आईआईएम जैसे बेहतरीन बिजनेस स्कूल हैं। अगर आप प्लानिंग के साथ अच्छी तैयारी करके प्रवेश परीक्षा निकाल लेते हैं, तो आईआईएम में प्रवेश लिया जा सकता है, जिसके बाद सालाना कई लाखों की सैलरी लगना पक्का है।

02 / 06
Share

अमेरिका में एमबीए ग्रेजुएट्स की सैलरी

अब जब भारत में ही एमबीए की पढ़ाई के बाद एक अच्छा करियर स्कोप है तो यूएस में और भी अच्छा पैकेज मिल जाएगा। इसीलिए आज हम जानेंगे कि एमबीए करने पर अमेरिका में कितनी तनख्वाह मिल सकती है।

03 / 06
Share

हाई क्वालिटी

अमेरिका में मैनेजमेंट में अच्छा करियर विकल्प इसलिए है, क्योंकि दुनिया के कुछ सबसे बेहतरीन बिजनेस स्कूल वहीं मौजूद हैं, हाई क्वालिटी एजुकेशन से लैस इन कॉलेजों में जॉब प्लेसमेंट भी अच्छी मिलती है।

04 / 06
Share

अमेरिका में कितनी है MBA ग्रेजुएट की सैलरी?

अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज से MBA करने के लिए हर साल बड़ी संख्या में भारतीय छात्र जाते हैं। यूएस लेबर रिपोर्ट 2023 की मानें तो अमेरिका में एमबीए की पढ़ाई करने वाले 98,60,740 छात्रों को नौकरी मिली।

05 / 06
Share

सबसे ज्यादा नौकरियां कैलिफोर्निया में

सबसे ज्यादा नौकरियां कैलिफोर्निया में दी गई है। यहां 12,73,760 लोगों को जॉब मिली है। एमबीए ग्रेजुएट को औसतन हर घंटे काम करने के लिए 63.08 डॉलर (5300 रुपये) दिए गए हैं।

06 / 06
Share

कैलिफोर्निया में सैलरी

इस रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में एमबीए ग्रेजुएट्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों की औसतन सालाना सैलरी 1.15 लाख डॉलर (लगभग 96 लाख रुपये) है जबकि कैलिफोर्निया में एमबीए ग्रेजुएट को औसतन हर साल 1.55 लाख डॉलर (1.3 करोड़ रुपये) सैलरी के तौर पर मिल रहे हैं।