मेजर प्रेरणा सिंह बनीं लेफ्टिनेंट कर्नल, दादा- नाना को वर्दी में देख पैदा हुआ था आर्मी में जाने का जुनून

Meet Major Prerna Singh who became Lieutenant Colonel in Indian Army: राजस्थान के जोधपुर में जन्मी प्रेरणा सिंह अपने समाज की कुरूतियों को तोड़ते हुए आगे बढ़ीं और इंडियन आर्मी में मेजर बनीं। अब मेजर प्रियंका सिंह लेफ्टिनेंट कर्नल हो गई हैं। बचपन में अपने दादा और नाना को वर्दी में देख उनके भीतर देश सेवा का जुनून पैदा हुआ था। उन्होंने इस जुनून को पूरा करने के बाद ही दम लिया।

01 / 07
Share

मेजर प्रेरणा सिंह बनीं लेफ्टिनेंट कर्नल

मेजर प्रेरणा सिंह खींची भारतीय सेना में लेफ़्टिनेंट कर्नल रैंक तक पहुंच चुकी हैं। सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक में उनकी खूब चर्चा हो रही है।

02 / 07
Share

पहले प्रयास में सफलता

प्रेरणा ने बचपन से ही सेना भर्ती होने का सपना देखा था और साल 2011 में पहली ही कोशिश में सेना में भर्ती हो गईं। राजस्थान के जोधपुर में जन्मी प्रेरणा सिंह अपने समाज की कुरूतियों को तोड़ते हुए आगे बढ़ीं और इंडियन आर्मी में मेजर बनीं।

03 / 07
Share

दादा-नाना को वर्दी में देखा

अब मेजर प्रियंका सिंह लेफ्टिनेंट कर्नल हो गई हैं। बचपन में अपने दादा और नाना को वर्दी में देख उनके भीतर देश सेवा का जुनून पैदा हुआ था। उन्होंने इस जुनून को पूरा करने के बाद ही दम लिया।

04 / 07
Share

हो चुकी है शादी

उनकी शादी 5 साल पहले हुई थी। उनके पति मंधाता सिंह एक वकील हैं। उनकी एक बेटी प्रतिष्ठा है। वे गांव धमोरा की पहली बहू हैं जो इंडियन आर्मी में है।

05 / 07
Share

परिवार का सेना ने नाता

प्रेरणा के पिता सेना में रिशालदार थे और उनके चाचा बीएसएफ़ में डिप्टी कमांडेंट थे। 17 सितंबर, 2017 को उन्हें मेजर के पद पर प्रोन्नत किया गया था।

06 / 07
Share

निभा रहीं फर्ज

प्रेरणा घर में रहने के दौरान राजपूतों की पारम्परिक ड्रेस में रहना पसंद करती हैं। वहीं ड्यूटी के दौरान वे आर्मी की ड्रेस में ही रहती हैं।

07 / 07
Share

सेना की इंजीनियरिंग कोर में

मेरठ और जयपुर के बाद फिलहाल वे पुणे में पोस्टेड हैं। वे सेना के इंजीनियरिंग कोर में हैं।