खारा क्यों होता है समंदर का पानी, जानें कहां से आ गया इतना नमक

ये बात तो आप सभी जानते हैं कि समंदर का पानी खारा होता है और पीने के काम नहीं आता है लेकिन कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों? आखिर समंदर का पानी खारा क्यों होता है और समंदर में कहां से इतना नमक आया। आज जानते हैं इसका पूरा रहस्य

01 / 07
Share

समुद्र का पानी

समुद्रों का पानी इतना खारा होता है कि इसे पीने के उपयोग में बिल्कुल नहीं लाया जा सकता है। आखिर समुद्रों में इतना सारा नमक कहां से आया कि पानी खारा हो गया?

02 / 07
Share

क्यों खारा होता है पानी

समुद्रों और महासागरों का पानी खारा होता है। ये बात सभी जानते हैं। क्या कभी आपने सोचा है कि समंदर के खारे पानी की वजह क्या है।

03 / 07
Share

कितना है नमक

अमेरिका के नेशनल ओसियानिक और एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, अगर सभी समुद्रों से पूरा नमक निकाल कर जमीन पर फैला दिया जाए तो उसकी परत 500 मीटर ऊंची हो जाएगी।

04 / 07
Share

ये है प्रमुख वजह

बता दें कि बारिश का अम्लीय पानी जब जमीन की चट्टानों पर पड़ता है तो उसका अपरदन कर देता है। इससे बनने वाले आयन नदी के रास्ते समुद्रों में मिल जाते हैं।

05 / 07
Share

दूसरी वजह

इसके अलावा समुद्रों में नमक आने का एक दूसरा स्रोत भी है, जो मुद्र तल से मिलने वाले उष्णजलीय द्रव्य है। ये खास द्रव्य समुद्र में पृथ्वी की अंदरुनी सतहों से संपर्क में रहने वाले छेदों और दरारों से से आते हैं।

06 / 07
Share

इस तरह समझें

इन छेदों और दरारों से समुद्र का पानी पृथ्वी की अंदरूनी सतह के संपर्क में आकर गर्म हो जाता है और कई रासायनिक क्रियाएं करता है। महासागरों और समुद्रों के पानी में 85 प्रतिशत से अधिक क्लोरीन और सोडियम के आयन होते हैं। मैग्नीशियम और सल्फेट 10 फीसदी होते हैं।

07 / 07
Share

ऐसे होता है खारा पन

समुद्र का पानी खारा होता है क्योंकि इसमें नदियों में जमा खनिज लवणों की उच्च सांद्रता होती है जो महासागरों और समुद्रों में बहती हैं।