दुबई में कितनी होती है टीचर की सैलरी, फ्रेशर को मिलते हैं इतने रुपये

Dubai Teacher Salary Per Month: दुबई में शिक्षा प्रणाली सार्वजनिक और निजी दो भागों में बंटी (Dubai Teacher Salary In Indian Rupees) हुई है। यहां की शिक्षा प्रणाली का मकसद व्यक्ति के विकास पर ज्यादा ध्यान देना है। ऐसे में अक्सर लोग जानना चाहते हैं कि दुबई में टीचर की सैलरी कितनी होती है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि दुबई में टीचर की सैलरी कितनी होती है तो यहां आप जान सकते हैं।

01 / 05
Share

दुबई की शिक्षा व्यवस्था

दुबई संयुक्त अरब अमीरात के सात अमीरात में से एक है। इसे दुनिया के सबसे धनी शहरों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। यहां की शिक्षा व्यवस्था भी दुनियाभर में चर्चा में रहती है।

02 / 05
Share

दुबई में कितनी होती है टीचर्स की सैलरी

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दुबई में टीचर्स की सैलरी कितनी होती है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि दुबई में टीचर की सैलरी कितनी होती है तो यहां आप जान सकते हैं।

03 / 05
Share

मिलता है इतना औसत वेतन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां क्लास व स्कूल वाइज टीचर की सैलरी अलग अलग निर्धारित होती है। ग्लासडोर की रिपोर्ट की मानें तो दुबई में टीचर का औसत वेतन AED 11,500 प्रतिमाह होता है।

04 / 05
Share

दुबई की करेंसी का नाम

बता दें दुबई की करेंसी का नाम दिरहम (AED) होता है। 1 AED में 22.88 रुपये होते हैं। वहीं AED 11,500 में 2,63,095.28 रुपये होता है।

05 / 05
Share

कैसे बनते हैं दुबई में टीचर

वहीं दुबई में शिक्षक बनने के लिए अलग अलग मापदंड निर्धारित होता है। इसके अलावा टेस्ट में निर्धारित ग्रेड प्राप्त करना होता है। इसके बाद अभ्यर्थी टीचर बनने के लिए पात्र माने जाते हैं।