बिना नट बोल्ट और लोहे के बना है भारत का ये पुल, अमेरिका ने भी माना तकनीक का लोहा

Which Bridge Has Not Nuts Bolts Pillars And Iron: इन दिनों भारत अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर दुनियाभर के देशों में चर्चा का विषय बना हुआ है। देशभर में लगातार एक के बाद ब्रिज और एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा कौन सा ब्रिज है जो बिना नट बोल्ट और लोहे के बना है। बता दें इस पुल को देखने के बाद अमेरिका भी तकनीक का लोहा मानता है। अपने आपको जीके के माहिर बताने वाले भी इस पुल का नाम नहीं जानते होंगे।

01 / 05
Share

कौन सा पुल बिना नट बोल्ट और पिलर के बना है

दुनियाभर में ऐसे कई विशाल और बेहतरीन पुल माना जाता है। इन पुलों को इंजीनियरिंग का नायाब नमूना माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा कौन सा पुल है जो बिना नट बोल्ट और लोहे के बना है।

02 / 05
Share

तकनीक देख अमेरिका भी दंग

अगर आप भी नहीं जानते हैं कि कौन सा पुल बिना नट बोल्ट और लोहे के बना है तो यहां जान लीजिए। इस पुल को देख अमेरिका भी तकनीक का लोहा मानता है।

03 / 05
Share

दुनिया के कई ब्रिज लगेंगे फीके

यहां हम भारत के पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में बनें लिविंग ब्रिज की बात कर रहे हैं। इस पुल के सामने दुनिया के कई ब्रिज फीके लगने लगेंगे।

04 / 05
Share

जिंदा पेड़ों की जड़ों से बना है ये पुल

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह पुल जिंदा पेड़ों की जड़ों से बना है। कहा जाता है कि इस पुल का निर्माण आज से करीब 200 वर्ष पहले बुआ था।

05 / 05
Share

किसने किया इस पुल का निर्माण

बता दें इस पुल का निर्माण किसी इंजीनियर या वैज्ञानिक ने नहीं किया है बल्कि इसका निर्माण जयंतिया और खासी जनजाति के लोगों ने किया था। इस पुल पर करीब 50 से ज्यादा लोग एकसाथ चल सकते हैं।