इन ITI कोर्स की है सबसे ज्यादा डिमांड, स्कोप है जबरदस्त,फटाफट भर जाती हैं सीटें

12वीं पास कर लेने के बाद सबसे बड़ी चुनौती आती है, वो है करियर की राह तय करने की। इंटरमीडियट पूरी करने के बाद छात्र सबसे ज्यादा कंफ्यूज होते हैं कि वे किस लाइन में जाएं, बाजार में ढेर सारे पाठ्यक्रम मौजूद हैं, इनमें से एक है आईटीआई, जिसमें एडमिशन लेने वालो की संख्या बहुत है। ITI विभिन्न क्षेत्रों में गहन, व्यावहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान करता है। बता दें, स्कूल के तुरंत बाद छात्रों को उद्योग-उन्मुख क्षमताओं (Industry-oriented capabilities) से लैस करने के लिए डिजाइन किए गए इन कोर्सेज को कई लोग Professional Exposure के तौर पर देखते हैं। लेकिन दिक्कत तब आती है जब हमें फील्ड का चुनाव करना होता है। यानी आईटीआई में कौन सा कोर्स करें?

01 / 05
Share

बारहवीं के बाद ITI के लोकप्रिय कोर्स व स्कोप

बारहवीं के बाद तकनीक से जुड़े प्रशिक्षण के लिए आईटीआई कोर्स अच्छा माध्यम है। ये शॉर्ट टर्म कोर्सेज के माध्यम से छात्रों को उद्योग संबंधी कामकाज सीखने का मौका है। अब जाहिर है इन सारे को​र्सेज में कुछ बहुत लोकप्रिय हैं, पर कैसे जानें

02 / 05
Share

इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक कोर्स एक लोकप्रिय आईटीआई कोर्स

इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक कोर्स एक इंस्टॉलेशन, रिपेयरिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग काम है। ये दो साल की अवधि के लिए होता है। बतौर मैकेनिक कई सर​कारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

03 / 05
Share

कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग

अगर कंप्यूटर हार्डवेयर के रखरखाव से संबंधित काम करना चाहते हैं, तो कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स आपके लिए बेस्ट है, इसमें आपको कंप्यूटर के विभिन्न पहलुओं से परिचित होने का मौका मिलेगा। बता दें, कंप्यूटर एक ऐसा सेक्टर है, जिसमें प्रयोग में लगातार ग्रोथ हो रही है।

04 / 05
Share

रेडियोलॉजी तकनीशियन कोर्स

रेडियोलॉजिक टेक्नोलॉजी में दो साल के कनेक्शन डिग्री प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर रेडियोलॉजी तकनीशियन कोर्स किया जा सकता है। छात्रों को एक्स-रे मशीनों, विकिरण से रोगियों की रक्षा करने और सामान्य बीमारियों के लिए रेडियोग्राफिक इमेजेस की जांच करना सिखाया जाएगा। बता दें, भारत व दुनियाभर में मेडिकल सेक्टर में सबसे ज्यादा नौकरी के अवसर बनते हैं।

05 / 05
Share

मैकेनिक एग्रीकल्चरल मशीनरी कोर्स

ये एक (मैकेनिक एग्रीकल्चरल मशीनरी) वोकेशनल कोर्स है। दो साल के इस कोर्स में छह महीने के चार सेमेस्टर होते हैं। मैकेनिक एग्रीकल्चरल मशीनरी ट्रेड की दो साल की अवधि के दौरान, उम्मीदवार को व्यावसायिक कौशल, व्यावसायिक ज्ञान, इंजीनियरिंग ड्राइंग, कार्यशाला विज्ञान और गणना और नौकरी की भूमिका से संबंधित रोजगार कौशल जैसे विषयों पर प्रशिक्षित किया जाता है।