कौन सी सब्जी है जिसमें देश भाषा और जिले का नाम आता है, नहीं जानते होंगे आप

Which Vegetable has the name of country, language and district: भारत में सब्जियों की सैकड़ों प्रजातियां पाई जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें देश भाषा और जिले का नाम आता है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि किस सब्जी के नाम में देश, भाषा और जिले का नाम आता है तो यहां जान लीजिए। अपने आपको जनरल नॉलेज का उस्ताद बताने वाले भी इस सब्जी का नाम नहीं बता पाए हैं।

01 / 05
Share

किस सब्जी के नाम में देश, भाषा और जिले का नाम आता है

सब्जी तो आप सब खूब खाते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस सब्जी के नाम में देश, जिले और भाषा का नाम आता है। इस सब्जी का नाम बताने में अच्छे अच्छों का माथा घूम गया है।

02 / 05
Share

जीके के धुरंधर भी नहीं बता पाए

यदि आप भी नहीं जानते हैं कि किस सब्जी के नाम में देश, जिले और भाषा का नाम आता है तो यहां जान लीजिए। अपने आपको जनरल नॉलेज का धुरंधर बताने वाले भी इसका नाम नहीं बता पाए हैं।

03 / 05
Share

ये है सब्जी

बता दें इस सब्जी का नाम भिंडी (Bhindi) है। भिंडी को अंग्रेजी में Ladyfinger कहा जाता है।

04 / 05
Share

छिपे हैं तीनों के नाम

यहां आप भिंडी में छिपे तीनों नाम के बारे में जान सकते हैं। इसमें देश Hind, जिला Bhind और भाषा Hindi है।

05 / 05
Share

इंटरव्यू में पूछ लिया जाता है

अक्सर ऐसे सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए जाते हैं। इसका जवाब बेहद आसान होता है, लेकिन लोग कंफ्यूज हो जाते हैं।