खेलने-कूदने की उम्र में बने IITian, ये हैं सबसे कम उम्र के JEE टॉपर

देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज IITs में एडमिशन के लिए हर साल IIT JEE की परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को दुनिया के सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल किया गया है। वहीं, भारत में कुछ ऐसे होनहार छात्र हैं जिन्होंने JEE जैसी कठिन परीक्षा को महज 13-14 साल की उम्र में क्रैक कर लिया है। खेलने-कूदने की उम्र में इन छात्रों ने नंबर वन इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले लिया था। आइए ऐसे ही चार छात्रों के बारे में जानते हैं।

01 / 05
Share

IIT JEE Exam

दुनिया के सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल IIT JEE की परीक्षा को खेलने-कूदने की उम्र में क्रैक करने वाले छात्रों का नाम नीचे देख सकते हैं। महज 13-14 साल की उम्र में इन छात्रों ने टॉप इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम को शानदार रैंक से क्रैक कर लिया था।

02 / 05
Share

सत्यम कुमार

जयपुर में पढ़ रहे बिहार के रहने वाले एक स्टूडेंट ने महज 12 साल की उम्र में IIT JEE पास कर अनोखा रेकॉर्ड बनाया है। यह कमाल किया है बिहार के भोजपुर के बखोरापुर के सिद्धनाथ सिंह के बेटे सत्यम कुमार ने। सत्यम को 8137वां रैंक मिला है।

03 / 05
Share

सहल कौशिक

सहल कौशिक ने 2010 में इतिहास रच दिया था। उम्र के पैरामीटर्स को तोड़ते हुए 14 साल की उम्र में उन्‍होंने आईआईटी-जेईई परीक्षा में सफलता हासिल की थी। तब आईआईटी के इतिहास में ऐसा करने वाले वह सबसे कम उम्र के स्‍टूडेंट बन गए थे। उन्‍होंने ऑल इंडिया लेवल पर 33वीं रैंक हासिल की थी।

04 / 05
Share

अभय अग्रवाल

यूपी के फिरोजाबाद के रहने वाले 15 वर्षीय अभय अग्रवाल ने इस साल की JEE Advance परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया है। अभय को अब तक का सबसे कम उम्र में IIT में दाखिला लेने वाला छात्र माना जा रहा है। उसकी ऑल इंडिया रैंक 2467 आई है, जिसके बाद उसे IIT BHU में सीट मिल गई है।

05 / 05
Share

शिवानंद तिवारी

बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला 14 साल का शिवानंद बिना रेगुलर स्कूल गए ही आईआईटी में दाखिला लेने का हकदार हो गया है। शिवानंद ने आईआईटी-जेईई (एडवांस) में 2587वां रैंक (सामान्य श्रेणी) हासिल किया है। उसके पिता कमलकांत उसे 'बाल संत' कह कर बुलाते हैं।