Alia Bhatt को यूं नहीं कहते हैं फैशन की 'रानी', इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक में लगती हैं बवाल
Alia Bhatt Outfits: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने स्टाइल और फैशन से सभी को अपना दीवाना बना लेती हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए और देखिए क्यों फैशन के मामले में आलिया को असल में 'रानी' कहा जाता है।
Updated Jul 28, 2023 | 04:22 PM IST
Alia Bhatt को यूं नहीं कहते हैं फैशन की 'रानी', इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक में लगती है बवाल
Alia Bhatt Outfits: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ शानदार ऑउटफिट के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस एक से बढ़ एक आउटफिट को देख फैंस की मानो सांसे थम जाती है। एक्ट्रेस सही मायने में एक स्टाइल आइकन हैं। उनके ऐसे कई फैशन मोमेंट्स हैं जिनसे कई लोग इंस्पायर होते हैं। तो चलिए देर किस बात की इस खास रिपोर्ट में आज हम आपको दिखाएंगे की कैसे आलिया वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट में कहर ढाहती हैं।
फ्लोरल ड्रेस में लगती हैं कमाल
एक्ट्रेस की ये फ्लोरल ड्रेस को फैंस मानो देखते ही रह गए थे। आलिया भट्ट की इस ड्रेस को आप अपने वार्डरॉब में शामिल कर सकते हैं।
शॉर्ट ड्रेस कलेक्शन
आलिया भट्ट की इस ड्रेस की कीमत लगभग 85 हजार रूपए है। ये ड्रेस एक्ट्रेस ने 'एमिली इन पेरिस' से इंस्पायर्ड होकर पहनी थी।
इंडियन ब्राइड लहंगा
आलिया भट्ट के ब्राइड कलेक्शन आउटफिट की तो बात ही अलग है। अगर आप अपनी शादी के लिए लहंगा तलाश रही हैं तो एक्ट्रेस से टिप्स लेना ना भूलें।
आलिया भट्ट का बॉसी लुक
आलिया भट्ट ने इस तस्वीर में डार्क ब्लू कलर का लॉन्ग कोर्ट और पेंट पहनी है। फॉर्मल लुक के लिए ड्रेस एक दम परफेक्ट है।
कांस 2023 में ढाया कहर
आलिया भट्ट ने कांस फिल्म फेस्टिवल में इस साल डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने ने एक बेहद खूबसूरत सफेद गाउन चुना, जिस पर मोतियों की सजावट की गई थी।
प्रेग्नेंसी में भी दिया आउटफिट गोल
एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के दौरान ये शिमरी ब्राउन कलर का गाउन पहना था, जिसमें उन्होंने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया था।
साड़ी में लगती हैं बला की खूबसूरत
आलिया भट्ट साड़ी में बेहद ही प्यारी लगती हैं, उन्होंने अपनी हर फिल्म में कोई न कोई साड़ी पहन कर जलवा बिखेरा है।
तलाक के बाद क्या कर रही हैं फरहान अख्तर की पहली बीवी अधुना भवानी? 'डॉन' डायरेक्टर ने 16 साल बाद छोड़ा था हाथ
OG Teaser: फैंस का इंतजार जल्द होगा खत्म, पवन कल्याण की फिल्म ओजी का टीजर इस दिन होगा रिलीज
अंबानी फैमिली के शेफ ने खिड़की से दिखाई कैलिफोर्निया जंगल की भयानक आग, वायरल हुईं Photos
पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं, जॉर्ज बेली ने दी अपडेट
दो दिन बारिश का अलर्ट, कड़ाके की ठंड को और भी भीषण बनाएगी आसमान से गिरती बूंदें
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited