Madhuri Dixit Rejected Movies: 9 फिल्मों को ठेंगा दिखाकर माधुरी दीक्षित ने कर डाला था अपना बेडागर्क, अब जज करती है रिएलिटी शोज

Madhuri Dixit Rejected Movies: 90 के दशक की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित आज 57 साल की हो गई हैं। अपने जमाने में माधुरी नंबर 1 एक्ट्रेस थीं। अपने समय माधुरी दीक्षित ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ठुकराया था। इन फिल्मों को रिजेक्ट करने से दूसरी अदाकाराओं को फायदा हुआ था। यहां देखें माधुरी दीक्षित की रिजेक्टेड फिल्मों की लिस्ट...

01 / 10
Share

इन 9 फिल्मों को लात मारकर अब आंसू बहाती हैं माधुरी दीक्षित

Madhuri Dixit Rejected Movies: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज यानी 15 मई को 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी करियर में एक से बढ़कर एक एक हिट फिल्में की हैं। 90 के दशक के खत्म होते-होते माधुरी दीक्षित की निर्माताओं ने फिल्मों में कास्ट करना बंद कर दिया था। माधुरी दीक्षित ने अगर अपने समय में बॉलीवुड की 9 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को लात ना मारी होती तो उन्हें आज के समय में रिएलिटी शोज जज नहीं करने पड़ते। आइए देखें देखें माधुरी दीक्षित द्वारा रिजेक्ट की गईं फिल्में...

02 / 10
Share

बाजीगर

अब्बास-मस्तान फिल्म 'बाजीगर' में माधुरी दीक्षित को लेना चाहते थे लेकिन एक्ट्रेस के ना करने के बाद इस सुपरहिट फिल्म से शिल्पा शेट्टी ने अपना अच्तिओंग डेब्यू किया था।

03 / 10
Share

अकेले हम अकेले तुम

माधुरी दीक्षित ने आमिर खान की फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' को भी रिजेक्ट कर दिया था। इस फिल्म को ना कहने का कारण आज तक सामन नहीं आया है।

04 / 10
Share

1942: ए लव स्टोरी

अनिल कपूर की फिल्म '1942: ए लव स्टोरी' को माधुरी ने डेट्स इशू होने की वजह से ठुकरा दिया था। बाद में जाकर यह फिल्म मनीषा कोइराला के हिस्से आई।

05 / 10
Share

डर

शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'डर' के लिए मेकर्स ने जूही चावला से पहले माधुरी दीक्षित से बात की थी। उस समय माधुरी के इस तरह की और भी फिल्म थी इसलिए उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था।

06 / 10
Share

इश्क

इंद्र कुमार इस ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म 'इश्क' में जूही चावला की जगह माधुरी दीक्षित को लेना चाहते थे। एक्ट्रेस के मना करने के बाद डायरेक्टर ने जूही चावल को कास्ट किया।

07 / 10
Share

विश्वात्मा

इस मल्टीस्टारर एक्शन ड्रामा के लिए माधुरी दीक्षित को मेकर्स कास्ट करने का मन बना चुके थे लेकिन किसी कारण एक्ट्रेस ने फिल्म करने से साफ मना कर दिया था।

08 / 10
Share

दामिनी

माधुरी दीक्षित ने फिल्म 'दामिनी' में मीनाक्षी शेषाद्रि के रोल को ना कहकर अपनी लाइफ की सबसे बड़ी गलती की। माधुरी के ना कहते ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

09 / 10
Share

चांदनी

यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'चांदिनी' में विनोद खन्ना की गर्लफ्रेंड का रोल माधुरी दीक्षित को ऑफर हुआ था। उन दिनों माधुरी किसी भी फिल्म में कैमियो करने के मूड में नहीं थीं।

10 / 10
Share

हम साथ साथ हैं

फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' में माधुरी दीक्षित को सलमान खान की भाभी यानी तब्बू का रोल ऑफर हुआ था। एक्ट्रेस सलमान खान की भाभी का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं इसलिए उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया।