पढ़ाई में कमजोर बच्चे के लिए रामबाण हैं ये 5 चीजें, चाणक्य की तरह तेज हो जाएगी बुद्धि

बच्चों के दिमाग की सेहत का असर उनकी पढ़ाई लिखाई पर देखने को मिलता है। इसलिए आज हम आपको ऐसे 5 फूड्स बताने जा रहे हैं, जो बच्चों के दिमाग को तेज करने में काफी कारगर साबित होते हैं।

01 / 07
Share

तेज दिमाग के लिए फूड्स

हेल्दी माइंड के लिए जरूरी है कि आप हेल्दी डाइट लें। वहीं जब बात बच्चों की आती है, तो यह और भी ज्यादा सोचने का विषय हो जाता है। क्योंकि उनकी मजबूत दिमागी क्षमता उनके पूरे जीवन को तय करती है। आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स बताने जा रहे हैं, जो दिमाग को तेज करने में कारगर साबित होते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से...

02 / 07
Share

जरूरी पोषक तत्व

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो हमारे दिमाग के विकास के लिए प्रोटीन, जिंक, विटामिन-बी12 और सेलेनियम जैसे तत्व पाए जाते हैं। इसलिए डाइट में इन सभी चीजों का होना बहुत जरूरी है।

03 / 07
Share

दही

आयोडीन, जिंक, प्रोटीन, और विटामिन-बी12 जैसे पोषक तत्वों से भरपूर दही बच्चों को रोजाना खिलानी चाहिए। यह बच्चों के दिमाग को तेज करने में मदद करेगी।

04 / 07
Share

हरी सब्जियां

हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे- पालक, केल आदि में फोलेट, फ्लेवोनोइड्स और कैरोटीनॉयड पाए जाते हैं। जो दिमाग के विकास के लिए बहुत कारगर साबित होते हैं।

05 / 07
Share

फलियां और बीन्स

फलियां या बीन्स में मैग्नीशियम, जस्ता, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो बच्चों के दिमाग को तेज करने का काम करते हैं।

06 / 07
Share

ड्राई फ्रूट्स

अखरोट बादाम जैसे ड्राई फ्रूट्स में मोनोअनसैचुरेटेड फैट और ओमेगा-3 फैटी एसिड की अच्छी मात्रा पाई जाती है। जो ब्रेन हेल्थ के लिए फायदेमंद साबित होती है। बच्चों को रोजाना 1 मुट्ठी ड्राई फ्रूट खिलाएं।

07 / 07
Share

साबुत अनाज

गेहूं चावल के अलावा आप अपने बच्चों को साबुत अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, रागी और ओट्स आदि को जरूर खिलाएं। यह आपके बच्चे के दिमाग की क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं।