47 साल की उम्र में 25 के दिखते हैं महेश बाबू, इस खास डाइट प्लान को करते हैं फॉलो

Mahesh Babu Diet Plan: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू 47 साल की उम्र में भी 25 साल के यंग लोगों की तरह दिखाई देते हैं। इसके पीछे उनकी डाइट और वर्कआउट काफी अहम है।

01 / 06
Share

दिन में 5 डाइट

महेश बाबू की डाइट प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और हेल्दी फैट से भरी होती है। महेश दिन में 5 बार हेल्दी डाइट लेते हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि हेल्दी डाइट के कारण ही महेश के शरीर में कोलेजन का प्रोडक्शन अच्छी मात्रा में होता है जो उनके यंग लुक को हमेशा बनाए रखता है।

02 / 06
Share

ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर

वह अपने ब्रेकफास्ट में महेश बाबू फ्रूट, ड्राइफ्रूट्स, ओट्स और अंडे लेते हैं। लंच के दौरान वह मछली, चिकन, ब्राउन राइस के साथ चपाती महेश को पसंद है। जबकि अपने रात के खाने में महेश व्हीट ब्रेड के साथ अंडा या चिकन लेते हैं।

03 / 06
Share

डेली वर्कआउट

महेश बाबू की शानदार सेहत और टोन्ड बॉडी का राज उनका वर्कआउट है। अपनी बिजी दिनचर्या के बीच भी महेश बाबू कभी जिम जाना मिस नहीं करते हैं। वे डेली कम से कम 1 घंटा वर्कआउट जरूर करते हैं।

04 / 06
Share

इनसे ली ट्रेनिंग

अपनी इस जबरदस्त फिटनेश के लिए महेश बाबू ने सेलिब्रिटी ट्रेनर क्रिस गेथिन से फिटनेश ट्रेनिंग ली है। इसके साथ ही फिटनेश ट्रेनर कुमार मानवा ने भी महेश बाबू को लंबे समय तक ट्रेनिंग दी है।

05 / 06
Share

वर्कआउट में क्या है शामिल

महेश के ट्रेनर बताते हैं कि वे डेली वर्कआउट में बॉडी स्ट्रेंथ और फ्लेकसिबिलिटी पर ज्यादा ध्यान देते हैं। अपने रोजाना के वर्कआउट में महेश कभी भी स्ट्रेचिंग करना नहीं भूलते हैं जो उन्हें फिल्म में शानदार एक्शन रोल को आसानी से पूरा करने में मदद करती है।

06 / 06
Share

नहीं भूलते प्रोटीन लेना

अपने वर्कआउट के बाद महेश बाबू व्हे प्रोटीन लेना कभी नहीं भूलते हैं। अपनी फिजिक को शानदार बनाए रखने के लिए महेश बाबू 7-8 घंटे की भरपूर नींद भी लेते हैं।