वर्ल्ड फेमस हुआ राम लला का स्पेशल लड्डू, जानिए कैसे बनाते हैं हलवाई

Ayodhya famous sweets: अयोध्या में रामलला को भोग लगने वाले स्पेशल लड्डू को जीआई टैग मिलने से श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है। हनुमानगढ़ी के लड्डू के अलावा खुरचन के पेड़े और गुड़ भी वो प्रसाद हैं जिन्हें GI टैग मिला है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आखिरकार हलवाई हनुमानगढ़ी के लड्डू और खुरचन के पेड़े कैसे बनाते हैं।

01 / 06
Share

वर्ल्ड फेमस हुए स्पेशल लड्डू

अयोध्या की प्रसिद्ध मिठाई हनुमान गढ़ी के लड्डू और खुरचन के पेड़े वर्ल्ड फेमस हो गए हैं। रामलला को भोग लगने वाले इन प्रसाद को GI टैग मिलेगा। अयोध्या आने वाला हर व्यक्ति रामलला को भोग लगाने के अलावा अपने साथ इन प्राचीन मिठाई को ले जाना शायद ही कभी भूलता हो।

02 / 06
Share

सैकड़ों सालों से बेचे जा रहे हैं हनुमान गढ़ी के लड्डू

हनुमान गढ़ी के लड्डू अयोध्या की फेमस मिठाई है जिसे आज से नहीं सैकड़ों सालों से वहां बेचा जा रहा है। इन बेसन के लड्डू का क्रेज सिर्फ अयोध्या में ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी काफी ज्यादा है। इनको बेहद पुराने और शुद्ध तरीके से हलवाई बनाते हैं।

03 / 06
Share

ऐसे तैयार होते हैं स्पेशल लड्डू

इन स्पेशल लड्डू को तैयार करने के लिए चीनी, बेसन और घी को आपस में मिलाकर भूना जाता है। सबसे पहले हलवाई एक कढ़ाई में घी को गर्म करते हैं उसके बाद उसमें बेसन डालकर मध्यम आंच पर सुनहरा भूरा होने तक पकाते हैं। जब बेसन भुन जाता है तो इसे चाशनी के साथ अच्छी तरह से मिलाते हैं।

04 / 06
Share

खुरचन के पेड़े हैं काफी फेमस

लड्डू के अलावा यहां पर खुरचन के पेड़े भी काफी ज्यादा डिमांड में रहते हैं। इन पेड़ों की सबसे ज्यादा खास बात ये है कि इन्हें जैसे ही आप जुबान पर रखेंगे वैसे ही ये घुल जाते हैं। ये काफी ज्यादा स्वादिष्ट होते हैं जिसके चलते इसकी डिमांड विदेशों में रहने वाले लोग भी करते हैं।

05 / 06
Share

ऐसे तैयार होते हैं खुरचन के पेड़े

खुरचन के पेड़े तैयार करने के लिए हलवाई सबसे पहले खोए को देर तक पकाते हैं। खोए पर जब हल्की भूरे रंग की एक मोटी परत बन जाती है तब इसमें अलग-अलग तरीके के मेवे मिलाए जाते हैं। ज्यादातर दुकानों पर इसे बनाने के लिए हलवाई इलायची और चीनी का ही प्रयोग करते हैं।

06 / 06
Share

GI टैग मिलने से क्या होता है फायदा

GI का मतलब Geographical Indication होता है। सरल शब्दों में समझे अगर किसी विशेष उत्पाद को ये टैग मिलता है तो इससे अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में उस उत्पाद की कीमत और उसका महत्व बढ़ जाता है।