Besan ke Beauty Tips: एक चम्मच बेसन करेगा कमाल, देगा त्वचा की इन समस्याओं से निजात

besan for skin see benefits of besan for all skin problems like acne dark spots oily skin

01 / 08
Share

स्किन टैनिंग

चेहरे पर बेसन का लेप लगाने से त्वचा पर नेचुरल निखार आता है, और गर्मियों में हुई टैनिंग, पिगमेंटेशन, सन बर्न या फिर डार्क स्पॉट्स जैसी गंभीर समस्या से छुटकारा मिलता है।

02 / 08
Share

ऑइली स्किन

अगर आपकी त्वचा बहुत ऑइली यानी कि तेल वाली चिपचिपी है, तो इस समस्या से निजात पाने में भी बेसन का फेस पैक बहुत ज्यादा असरदार हो सकता है।

03 / 08
Share

एक्ने

त्वचा पर फुंसी-फोड़े जैसी समस्या है, तो भी बेसन बहुत असरदार माना जाता है। बेसन में मौजूद पोषक तत्व स्किन के अंदर जाकर एक्ने की दिक्कत से छुटकारा दिलाते हैं।

04 / 08
Share

लटकती त्वचा

चेहरे पर बेसन का फेस पैक या बेसन युक्त कोई भी चीज़ लगाने से भी ढीली और लटकती त्वचा टाइट होती है। इसलिए अगर आपकी भी स्किन लूज हो रही है, तो बेसन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

05 / 08
Share

फुंसी के निशान

अगर आपकी स्किन पर एक्ने के कोई पुराने निशान यानी की एक्ने स्कार्स छुट गए हैं। तो बेसन इस समस्या से भी निजात दिला सकता है, आपको चेहरे पर बेसन में दही और कच्चा दुध मिलाकर लगाना होगा।

06 / 08
Share

नेचुरल निखार

चेहरे पर बेसन लगाने से स्किन की गंदगी दूर हो जाती है, जिससे त्वचा पर बहुत नेचुरल और हेल्दी तरीके से ग्लो आ जाता है।

07 / 08
Share

स्किन एक्सफॉलिएशन

त्वचा के पोर्स और जमी गंदगी की छुट्टी करने के लिए बेसन बहुत शानदार उपाय हो सकता है। आप बेसन को स्किन एक्सफॉलिएटर या फिर स्क्रब की तरह आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

08 / 08
Share

फेशियल हेयर रिमूवल

अगर आपके चेहरे पर किसी तरह के अनचाहे बाल हैं, तो उन्हें हटाने में भी बेसन बहुत रामबाण साबित हो सकता है। आप बेसन को स्क्रब की तरह चेहरे पर घिस कर बाल निकाल सकते हैं।