दिवाली की 6 मिठाइयां जो आसानी से घर पर होती हैं तैयार, जानें बनाने की आसान विधि, बिल्कुल बाजार जैसा मिलेगा स्वाद
Diwali Sweets List: मिठाइयों के बिना दिवाली बेस्वाद लगती है। दिवाली यानी हर घर से मिठाई की खुशबू और हर किसी मुंह में मिठास। अब दिवाली त्योहार ही घर में खुशी और दिल में मिठास घोलने है। इस त्योहार में तो दुश्मन भी गले लगकर दोस्त बन जाते हैं। मिठाइयों की इतनी बात हुई है तो आज हम आपको दिवाली की उन 6 मिठाइयों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप बड़ी आसान से घर पर बना सकते हैं और अपने मेहमानों को सर्व कर सकते हैं।
दिवाली की मिठाइयां
आज दिवाली है और मिठाइयों के बिना इस त्योहार का मजा अधूरा है। दिवाली का त्योहार तो आता ही है कि हम जमकर मिठाइयां खाएं और हमारे दिल में मिठास भर जाए। इस दिन कुछ घरों में चटपटे स्नैक्स बनते हैं तो कई घरों में ट्रेडिशनल मिठाइयों का चलन है। आज हम आपको दिवाली की खास 6 मिठाइयों के बारे में बता रहे हैं। इन्हें आप घर पर भी बड़ी आसानी से तैयार कर सकते हैं।
काजू कतली
फेस्टिवल चाहे जो भी हो, बाजारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिठाई काजू कतली ही है। काजू कतली बनाना काफी आसान है और घर पर बनी काजू कतली में भी बिल्कुल हलवाई जैसा स्वाद आ सकता है।
बालूशाही
बालूशाही तो दिवाली की एक ट्रेडिशनल मिठाई है। अगर आप मिठाई बनाने की तैयारी कर रही हैं तो आसानी से बनने वाली बालूशाही को लिस्ट में जरूर शामिल करें। मैदा,घी और शक्कर से इस डिश को बनाया जाता है।
बेसन का लड्डू
जब बात मिठाइयों की आती है तो सबसे पहला नाम बेसन के लड्डू का ही आता है। ये एक ऐसी रेसिपी है जिसे बहुत आसानी से और बहुत जल्दी घर पर बनाया जा सकता है। बेसन घी और शक्कर मिलाकर बेसन के लड्डू तैयार किए जा सकते हैं। इसमें आप ड्राई फ्रूट्स, इलायची और केसर भी मिला सकते हैं।
श्रीखंड
दिवाली का मौका हो और मेहमान नवाजी करनी हो तो तो घर पर श्रीखंड जरूर बनाएं। बहुत ही कम समय में बनने वाली इस स्वीट डिश को लोग बड़े चाव से खाते हैं। इसे दही और शक्कर से बनाया जाता है।
गुजिया
कई शहर में गुजिया के बिना दिवाली अधूरी मानी जाती है। मेदे को गूंथ कर इसमें मावा, सूजी या ड्राई फ्रूट्स डाल कर तैयार किया जाता है। अलग-अलग हिस्सों में इसे अलग-अलग तरीके से बनाया जाता है। कुछ लोग इसमें चीनी भर कर बनाते हैं तो कुछ इसे बना कर चीनी की चाशनी में डुबो देते हैं।
गुलाब जामुन
दिवाली में अगर गुलाब जामुन न हो तो इसका मजा पूरा नहीं होता। घर आए मेहमानों को रस से भरी इस मिठाई को खिलाकर ही तो उनका स्वागत किया जाता है। खोया और चीनी के साथ इस मिठाई को तैयार किया जाता है।
जमीन नहीं पानी में उगाया जाता है ये खास फल, सेहत के लिए फायदे जान हो जाओगे हैरान
2024 में बेरोजगारी के दलदल में फंस गए ये 8 TV स्टार्स, मेकर्स के एक फैसले ने किया दाने-दाने के लिए मोहताज
इस इलाके से निकले हैं डालमिया-बिड़ला- बजाज-झुनझुनवाला; लगा है अरबपतियों का 'भंडार'
रोहित-कोहली नहीं, चैम्पियंस ट्रॉफी में इन पांच खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा रन
BPEd डिग्री वालों को झटका, इस राज्य में अब नहीं होंगे PTE टीचर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited