Miss Universe हरनाज़ संधू इतनी बार हुईं ट्रोल.. अजीब मेकअप तो बेजोड़ कपड़ों ने बिगाड़ा सब कुछ, अब लगती हैं ऐसी Photo देख फटी रह जाएंगी आंखें
मिस यूनिवर्स 2021 रहीं हरनाज़ संधू इन दिनों वापस अपने लुक्स को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। विश्व सुंदरी हरनाज़ की अदाओं के वैसे तो लाखों दीवाने हैं, लेकिन उनके लुक्स को ट्रोल करने वाले भी कम नहीं हैं। कई कई बार खराब मेकअप तो अजीब कपड़ों के कारण हरनाज़ का मज़ाक बना है। देखें हरनाज़ संधू फोटो, हरनाज़ कौर वेट लॉस, मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर मेकअप के बिना।
Updated Nov 11, 2024 | 07:16 PM IST
Miss Universe 2021 हरनाज़ कौर संधू
मिस यूनिवर्स रहीं हरनाज़ कौर इन दिनों फिर अपने गजब लुक्स को लेकर चर्चा में हैं। फैशन क्वीन हरनाज़ हालांकि कई कई बार अपने फैशन को लेकर ट्रोल भी हुईं हैं। लेकिन हाल ही में बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन कर हरनाज़ ने सबकी बोलती बंद कर दी है। देखें हरनाज़ कौर फोटो, बिना मेकअप के मिस यूनिवर्स।
बदल गई काया
हरनाज़ को मोटापे और खराब मेकअप लुक्स के लिए काफी ट्रोल किया गया है। हालांकि अब उन्होने अपना वेट लॉस कर सबको हैरान कर दिया है। वहीं उनकी ड्रेसिंग स्टाइल भी पहले अच्छी हो गई है।
हुई थीं ट्रोल
इससे पहले हरनाज़ को उनके लुक्स के लिए ट्रोल किया गया है। ये स्कूप नेक की पफी ड्रेस भी बहुत खराब फिटिंग वाली लग रही है।
खराब मेकअप
कपड़ों के साथ साथ हरनाज़ को गॉडी मेकअप के लिए भी ट्रोल किया गया है। इस पुराने लुक में हरनाज़ की आईब्रो तो लिपस्टिक दोनों ही काफी अजीब लग रही है। वहीं उनका माथा भी बहुत हाईलाइट हो रहा है।
ऐसा हो गया था हाल
काली डीप वी नेक की गाउन ड्रेस में भी हरनाज़ ठीक ठाक ही लगी थीं। ड्रेस के साथ सबका ध्यान उनकी नाक पर भी गया था, जो मेकअप से काफी ज्यादा ही शार्प कर दी गई थी।
महाकुंभ जाने का हुआ तगड़ा इंतजाम, इन शहरों से सीधी मिलेंगी स्पेशल फ्लाइट्स; रूट टाइमिंग किराए पर फेर लें नजर
Bomb Threats: 'परीक्षा का है पूरा शेड्यूल...', लेडी श्रीराम कॉलेज सहित दिल्ली की इन स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
Earthquake: तिब्बत में विनाशकारी भूकंप के बाद अब कैसे हैं हालात? ठंड से ठिठुर रहे लोग, पीड़ितों की तलाश जारी
बांग्लादेश के हालात बढ़ायेगें दक्षिण-एशिया में अस्थिरता? इस्लामाबाद और बीजिंग उठायेंगे मौका का फायदा
फेमस आर्टिस्ट ऋषभ शर्मा संग जुड़े सान्या मल्होत्रा के दिल के तार!! एक साथ देखकर लोगों ने कहा- जोड़ी तो जचेगी.......
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited