दिवाली पर लगेंगी एकदम पटोला, अगर कॉपी कर ली अमिताभ की नातिन के ये एथनिक लुक्स

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। फिल्मों से दूर रहने के बावजूद नव्या अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। ऐसे में दिवाली के मौके पर उनके लुक्स को कॉपी कर सकती हैं।

01 / 06
Share

नव्या नवेली नंदा लुक्स

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भले ही फिल्मी दुनिया में कदम ना रखी हों, लेकिन बावजूद इसके उनकी पॉपुलैरिटी किसी सेलेब से कम नहीं है। वो अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वो अपनी सादगी और क्लासी फैशन सेंस से अक्सर फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं। ऐसे में अगर आप दीवाली के मौके पर कुछ एथनिक वियर सर्च कर रही हैं तो नव्या के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

02 / 06
Share

क्रीम लहंगा स्टाइल

नव्या का ये क्रीम लहंगा स्टाइल कमाल का है। मांग टीका, बन हेयरस्टाइल और हैवी ईयररिंग्स के साथ उन्होंने अपने इस लुक को कंप्लीट किया है। क्यूट सी स्माइल उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं।

03 / 06
Share

चुनरी प्रिंटेड साड़ी

नव्या ने लाल कलर की चुनरी प्रिंट साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने खुले बालों के साथ टीमअप किया है। इस साड़ी लुक को उन्होंने हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ टीमअप किया है।

04 / 06
Share

प्रिंटेड सूट

प्रिंटेड सूट में नव्या किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। खुले बालों और मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है।

05 / 06
Share

लाइट येलो सूट

लाइट येलो कलर की सूट में नव्या का स्टाइल देखते ही बम रहा है। अगर आप दिवाली के मौके पर कुछ सिंपल ट्राय करना चाहती हैं तो अमिताभ की नातिन के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

06 / 06
Share

हैवी वर्क लहंगा

नव्या ने हैवी वर्क वाला लहंगा कैरी किया है। इसे उन्होंने हैवी ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। नव्या का ये लहंगा लुक कैरी कर स्टाइलिश दिख सकती हैं।