घर पर ऐसे बनता हैं गरीबों का सस्ता प्रोटीन पाउडर, 100 रुपये में बनेगी हष्ट पुष्ट बॉडी.. कर लें ट्राई

जिम वाली शानदार बॉडी बनाने के लिए मार्केट में वैसे तो कई प्रोटीन पाउडर मिलते हैं। लेकन महंगे के बजाय अगर आप घर पर ही शानदार देसी प्रोटीन पाउडर बना सके इससे बेहतर क्या हो सकता है। यहां देखें गरीबों का प्रोटीन पाउडर कैसे बनता है, घर पर प्रोटीन पाउडर कैसे बनाएं ।

Updated Jan 8, 2025 | 06:43 PM IST

01 / 00

जिम बॉडी और प्रोटीन पाउडर

जिम वाली बॉडी बनाने के लिए अच्छी डाइट के साथ साथ शानदार प्राटीन पाउडर लेना भी जरूरी है। हालांकि बाजार वाले प्रोटीन पाउडर और सप्लीमेंट्स से अच्छे घर के देसी नुस्खे हो सकते हैं।

02 / 00

घर पर बनाएं

ऐसे में सबसे सस्ते और हेल्दी ऑप्शन के लिए घर पर ही देसी प्रोटीन पाउडर बना सकते हैं। जो सस्ता भी होगा तो फायदे भी पूरे देगा।

03 / 00

गरीबों का प्रोटीन पाउडर

ऐसे में मार्केट में गरीबों के देसी प्रोटीन पाउडर के रूप में मशहूर सत्तू की ड्रिंक का सेवन किया जा सकता है।

04 / 00

ऐसे भी करें ट्राई

चने से बने सत्तू के साथ साथ आप घर पर बादाम, काजू, अखरोट, कच्ची मूंगफली, पिस्ता, तरबूज, खरबूज, सूरजमुखी के बीज तो चिया सीड्स, खजूर और मखाना को रोस्ट करके बेहतरीन प्रोटीन पाउडर बना सकते हैं।

05 / 00

बहुत है ईजी

हेल्दी और देसी शानदार ड्रिंक के लिए ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो ये वाली ड्रिंक ट्राई करें। इस पाउडर को आप प्री वर्कआउट के तौर पर यूज कर सकते हैं।