अंबानी बहू के गहने तैयार करने में लगता है इतना समय.. क्यों इन खास फूलों पर ही आया अनंत की मंगेतर का दिल, कीमत जान हिल जाएगा दिमाग

राधिका मर्चेंट का हल्दी सेरेमनी वाला लुक खूब वायरल हो रहा है, पीले लहंगे के साथ अनंत की मंगेतर ने खास असली फूलों का दुपट्टा तो एलिगेंट ज्वेलरी स्टाइल की थी। देखें राधिका की ज्वेलरी बनने में कितना समय लगा था, फ्लोरल ज्वेलरी डिजाइन, कीमत, हल्दी सेरेमनी लेटेस्ट लहंगा डिजाइन।

01 / 05
Share

अनंत राधिका की हल्दी सेरेमनी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। पीले कुर्ते पजामे में दूल्हे राजा अनंत तो फ्लोरल लहंगे में दुल्हन राधिका का लुक कमाल था। हालांकि लहंगे से ज्यादा राधिका का दुपट्टा और ज्वेलरी चमक रही थी।

02 / 05
Share

फूल लाद बनीं दुल्हन

राधिका ने हल्दी के लिए खास चमेली के फूलों की कली यानि तगर कली का इस्तेमाल किया था। और गेंदे कलियों के कॉम्बिनेशन वाला दुपट्टा तो ज्वेलरी एकदम की कमाल का लग रहा था।

03 / 05
Share

किसने किया डिजाइन

राधिका की फ्लोरल ज्वेलरी खास आर्टिस्ट श्रृष्टि ने डिजाइन किया था। जिसके लिए उन्हें करीब 6 घंटे का समय लगा था। बेशक ही राधिका का ये लुक बहुत ही ज्यादा प्यारा था। हर दुल्हन ब्राइड राधिका का ये लुक रिक्रिएट कर सकती है।

04 / 05
Share

कीमत थी इतनी

राधिका की इस खास फ्लावर ज्वेलरी की कीमत करीब 27 हजार थी। तगर कली का चोकर, लंबा झालर वाला हार और कान की बालियों के साथ मैचिंग कलीरे राधिका पर खूब खिल रहे थे।

05 / 05
Share

क्यों पसंद आए ये फूल?

राधिका मर्चेंट ने खास चमेली की तगर कलियां ही चुनी थी, जबकि इन दिनों लैवेंडर-पेस्टल शेड के फूलों का ट्रेंड है। बता दें कि तगर की कलियां 24 घंटों से ज्यादा समय तक भी एकदम ताजी, खिली और महकती रहती है।