Baba Ramdev Diet Plan: दिन में दो बार भोजन और आधा लीटर दूध, ये है बाबा रामदेव का पूरा डाइट प्लान

Baba Ramdev Diet Plan: योगगुरु बाबा रामदेव 56 साल की उम्र में भी फिट और एक्टिव दिखते हैं। मंच पर वह कई बार जिम वाले पहलवानों को पटखनी दे चुकी हैं। रामदेव ने योग के माध्यम से अपने शरीर को तंदरुस्त रखा है और इसके साथ ही वह खास डाइट फॉलो करते हैं।

01 / 07
Share

नहीं करते लापरवाही

बाबा रामदेव प्राकृतिक तरीके से खुद को स्वस्थ रखते हैं और वह अपनी डाइट में जरा सी लापरवाही नहीं करते।

02 / 07
Share

ऐसे होती है सुबह

रामदेव सुबह ब्रह्म बेला में ही 3:30 बजे उठते हैं और सबसे पहले गर्म पानी के साथ आंवला और एलोवेरा का जूस पीते हैं।

03 / 07
Share

गाय का दूध

स्नान आदि के पश्चात बाबा रामदेव हर रोज आधा लीटर गाय का दूध पीते हैं।

04 / 07
Share

नाश्ता नहीं करते

बाबा रामदेव सुबह का नाश्ता नहीं करते और दिन में केवल दो बार ही भोजन करते हैं।

05 / 07
Share

10 बजे लंच

स्वामी रामदेव सुबह के 10 बजे ही वो लंच कर लेते हैं जिसमें वो दो रोटी, सब्जी और चावल लेते हैं।

06 / 07
Share

व्यायाम

वह योग शिविर में जाने से पहले आधा घंटा वॉर्म अप करते हैं। इसके बाद योग शिविर में 1 किमी दौड़कर जाते हैं।

07 / 07
Share

अनुशासित जीवन

बाबा रामदेव का जीवन और दिनचर्या काफी अनुशासित है। उनके जीवन का मंत्र ही अनुशासन है।