कौन सा काम करती है अमेरिका की सीक्रेट सर्विस
US Secret Service : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद सीक्रेट सर्विस की आलोचना हो रही है। रिपब्लिकन नेता सुरक्षा एजेंसी पर लापरवाही और जांच धीमे गति से करने का दावा कर रहे हैं।
Updated Jul 15, 2024 | 12:54 PM IST
राष्ट्रपति की सुरक्षा करते हैं सीकेट सर्विस के एजेंट
रिपब्लिकन नेताओं ने राष्ट्रपति जो बाइडेन से सीक्रेट सर्विस के काम की समीक्षा करने की भी मांग कर रहे हैं। बता दें कि सीक्रेट सर्विस के कंधों पर मौजूदा एवं पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है। अमेरिकी राष्ट्रपति एवं पूर्व राष्ट्रपति हमेशा सीक्रेट सर्विस के तेजतर्रार एवं काबिल एजेंटों के सुरक्षा घेरे में रहते हैं। अमेरिका की यह सीक्रेट सर्विस होमलैंड सेक्युरिटी (गृह मंत्रालय) के तहत आती है।
जाली करेंसी, आर्थिक अपराधों की जांच भी करती है
राष्ट्रपति एवं पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा करने के अलावा यह एजेंसी आपराधिक जांच एवं जाली करेंसी और आर्थिक अपराधों की भी जांच करती है। साल 1901 में राष्ट्रपति विलियम मैकेन्ली की हत्या के बाद इस एजेंसी पर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं, उनके परिवार एवं अमेरिका पहुंचने वाले विदेशी नेताओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दे दे गई।
संघीय अपराधों की भी करती है जांच
अमेरिका जब अपने गृह युद्ध के अंतिम दौर से गुजर रहा था तो उस समय अमेरिका में आधी करेंसी के जाली होने का अनुमान था। इसकी जांच के लिए 1865 में डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेजरी के अधीन सीक्रेट सर्विस की स्थापना हुई। जाली नोटों पर बहुत हद तक रोक लगाने के बाद सीक्रेट सर्विस संघीय अपराधों एवं तस्करी जैसे अपराधों की जांच करती रही।
बाद में इसके हिस्से की जांच FBI को दिया गया
आगे चलकर 1908 में जब फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) का जब गठन हुआ तो सीक्रेट सर्विस के जांच के दायरे को सीमित कर दिया गया। फिर भी साइबर क्राइम सहित बैंकिंग एवं वित्तीय सेक्टर के अपराधों की जांच सीक्रेट सर्विस करती रही।
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की सुरक्षा
कुछ समय बाद सीक्रेट सर्विस के सेवाओं का दायरा बढ़ाते हुए उसे राजनीति की दिग्गज हस्तियों एवं सरकारी अधिकारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दे दे गई। एजेंसी को जिन राजनीतिक हस्तियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली उनमें राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, राष्ट्रपति का परिवार, विदेश से आने वाले राष्ट्राध्यक्ष और चुनाव से 120 दिन पहले राष्ट्रपति एवं उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार शामिल हैं।
School Holidays in January 2025: मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस के अलावा और किस दिन बंद रहेंगे स्कूल
One Nation,One Election: विपक्षी सांसदों ने एक साथ चुनाव कराने पर सवाल उठाए, BJP ने किया बचाव
पीसीबी ने किया ट्राइंगुलर सीरीज के वेन्यू में बदलाव, अब मुल्तान में नहीं यहां खेले जाएंगे मुकाबले
जम्मू में पिस्तौलधारियों ने तड़तड़ाई गोलियां; दो युवक घायल, इलाके में फैली सनसनी
Royal Enfield की इस बाइक में यूज कर पाएंगे इंटरनेट, जोरदार फीचर्स से लोडेड
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited