Vastu Yantra: क्या है वास्तु यंत्र, इसे घर में रखने से क्या फायदा होता है

Vastu Devta Yantra Direction And Benefits In Hindi: वास्तु यंत्र घर में पॉजिटिविटी बनाने का काम करता है। अगर घर में कहीं भी वास्तु दोष होता है तो ये उसे खत्म कर देता है।

01 / 07
Share

वास्तु यंत्र के फायदे

घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि जिस घर में वास्तु दोष होता है वहां नकारात्मकता बढ़ने लगती है। जिससे घर के लोगों का सुख-चैन खत्म हो जाता है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर में वास्तु यंत्र रखकर हर प्रकार की परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं।

02 / 07
Share

पॉजिटिविटी आती है

वास्तु के अनुसार घर में वास्तु यंत्र रखना बेहद शुभ माना जाता है। इससे घर में सदैव पॉजिटिविटी बनी रहती है।

03 / 07
Share

धन लाभ होता है

ऐसा माना जाता है कि जिस घर में वास्तु यंत्र में होता है, वहां पर लोगों को सिर्फ धनलाभ ही नहीं होता है बल्कि परिवार का माहौल भी खुशहाल बना रहता है।

04 / 07
Share

वास्तु यंत्र क्या है

वास्तुयंत्र एक चौकोर आकार का यंत्र होता है, जो अष्टधातु से तैयार किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इसे घर में रखने से घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होती है।

05 / 07
Share

वास्तु यंत्र रखने की दिशा

वास्तु यंत्र के लिए ईशान कोण यानी पूर्व-उत्तर की दिशा सबसे अच्छी मानी गई है। इसके अलावा आप इसे पूर्व दिशा में भी रख सकते हैं।

06 / 07
Share

इस बात का रखें ध्यान

आजकल वास्तु यंत्र कई अलग-अलग धातुओं से तैयार किए जाते हैं। आप चांदी, सोने, ताम्रपत्र, पीतल या क्रिस्टल का वास्तु यंत्र घर में रख सकते हैं। लेकिन कभी भी लोहे या पत्थर का वास्तु यंत्र घर में न रखें।

07 / 07
Share

कब करें स्थापित

जब भी घर में वास्तु यंत्र की स्थापना करें तो दिशा का ध्यान अवश्य रखें। कभी भी रविवार या मंगलवार के दिन वास्तु यंत्र की स्थापना ना करें।