वनडे-टी20 में संन्यास से वापसी के लिए तैयार है ये धाकड़ क्रिकेटर

Ben Stokes: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स व्हाइटबॉल क्रिकेट संन्यास से वापसी के संकेत दिए हैं। स्टोक्स ने पिछले साल भारत की मेजबानी में आयोजित वनडे विश्व कप 2023 से पहले संन्यास से वापसी की थी। लेकिन घुटने के ऑपरेशन की वजह से साल 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित टी20 विश्व कप में नहीं खेल सके। मौजूदा क्रिकेट सीजन में लगातार चोटिल होने के बावजूद सीमित ओवर की क्रिकेट में संन्यास से वापसी के लिए तैयार हैं।

01 / 06
Share

मैकुलम के हेड कोच बनने के बाद लिया निर्णय

ब्रैंडन मैकुलम को इंग्लैंड का टेस्ट के बाद सीमित ओवरों की टीम का हेड कोच नियुक्त किए जाने के बाद स्टोक्स ने कहा है कि वो वनडे और अंतरराष्ट्रीय टी20 में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

02 / 06
Share

अगर पूछा जाएगा तो ये होगा मेरा जवाब

स्काई स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में स्टोक्स ने रहा, अगर मुझसे पूछा जाता है कि क्या मैं सीमित ओवर की क्रिकेट खेलना चाहता हूं तो निश्चित तौर पर मेरा जवाब हां होगा।

03 / 06
Share

पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए की थी वापसी

स्टोक्स ने 2019 में वनडे विश्व कप और 2022 में टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड की तरफ से मैच विजेता पारियां खेली थी। पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में भाग लेने के लिए उन्होंने संन्यास से वापसी की थी लेकिन इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। फिटनेस से जुड़े मामलों के कारण वह इस साल जून में टी20 विश्व कप में नहीं खेले थे जिसमें इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचा था।

04 / 06
Share

युवा टीम में जगह मिलने से होगी खुशी

इंग्लैंड ने पिछले कुछ समय में सीमित ओवरों की अपनी टीमों में नए खिलाड़ियों को जगह दी है और स्टोक्स ने कहा कि अगर मैकुलम यही पसंद करते हैं तो उन्हें युवाओं को टीम में जगह मिलने पर खुशी होगी।

05 / 06
Share

अगर नहीं मिला मौका तो नहीं होउंगा निराश

स्टोक्स ने अंत में कहा,'मैंने इंग्लैंड की तरफ से सीमित ओवरों के कई मैच खेले हैं और खेल के इन प्रारूप में मैंने जो कुछ हासिल किया है उससे मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं। अगर मैं किसी भी तरह से इन टीमों का हिस्सा बनता हूं तो बहुत अच्छा लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो मुझे निराशा नहीं होगी। मैं तब आ आराम से बैठकर मैचों का आनंद ले सकता हूं।'

06 / 06
Share

ऐसा रहा है स्टोक्स का वनडे-टी20 में प्रदर्शन

स्टोक्स ने अपने करियर में 114 वनडे और 43 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। वनडे में स्टोक्स ने 41.22 के औसत से 3463 रन बनाए और 74 विकेट चटकाए हैं। वहीं 43 टी20आई मुकाबलों में उन्होंने 585 रन बनाने के साथ-साथ 26 विकेट भी अपने नाम किए हैं।