ChatGPT ने बनाई अब तक की सबसे शानदार IPL प्लेइंग 11, टीम में 5 विदेशी खिलाड़ी

Strongest All Time IPL Playing XI By ChatGPT AI: आईपीएल के इतिहास में तमाम देशों के खिलाड़ी आते रहे और अपनी किस्मत आजमाते रहे। टूर्नामेंट 2008 में शुरू हुआ और तब से अब तक कुछ ही खिलाड़ी ऐसे हुए जिन्होंने इस लीग में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराया। ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों को चुनते ही ChatGPT AI ने एक मजबूत सर्वकालिक आईपीएल प्लेइंग-11 चुनी है। इसमें 5 विदेशी खिलाड़ी हैं जबकि 6 भारतीय हैं।

01 / 06
Share

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

ChatGPT AI ने अब तक की जो सबसे मजबूत आईपीएल प्लेइंग-11 का चयन किया है उसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चुना गया है। धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 आईपीएल खिताब जिताए हैं, हालांकि उन्होंने अब कप्तानी छोड़ दी है।

02 / 06
Share

ये दो खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग

इस टीम में ओपनर के तौर पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज व टी20 इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज क्रिस गेल और मुंबई इंडियंस के भारतीय ओपनर रोहित शर्मा को सलामी जोड़ी के रूप में चुना गया है।

03 / 06
Share

इन बल्लेबाजों को मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी

सलामी जोड़ी के बाद इस मजबूत टीम में जिन खिलाड़ियों को शीर्ष क्रम से मध्यक्रम तक की जिम्मेदारी सौंपी गई है उसमें कप्तान धोनी के अलावा विराट कोहली, धोनी, सुरेश रैना और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम शामिल हैं।

04 / 06
Share

टीम के ऑलराउंडर्स

चैटजीपीटी की बेस्ट आईपीएल प्लेइंग-11 में ऑलराउंडर्स के रूप में वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो और सुनील नरायन को चुना गया है। इन तीनों में दो पेसर ऑलराउंडर हैं जबकि सुनील नरायन स्पिनर ऑलराउंडर।

05 / 06
Share

दो प्रमुख तेज गेंदबाज

वहीं स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों में इस टीम में दो नाम शामिल हैं। मुंबई इंडियंस से खेलने वाले स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मुंबई इंडियंस के पूर्व श्रीलंकाई पेसर लसिथ मलिंगा।

06 / 06
Share

टीम में क्या कमी रही

ChatGPT AI द्वारा चुनी गई ये एक मजबूत ऑल टाइम आईपीएल प्लेइंग-11 है, लेकिन इसमें सिर्फ एक छोटी सी कमी है और वो है सुनील नरायन के रूप में सिर्फ एक प्रमुख स्पिनर का होना। हालांकि सुरेश रैना भी पार्ट टाइम स्पिनर की भूमिका निभा चुके हैं।