टीम इंडिया के साथ गौतम गंभीर के कोचिंग का रिपोर्ट कार्ड

Gautam Gambhir Report Card: गौतम गंभीर ने नवंबर 2024 में टीम इंडिया के कोचिंग सफर की शुरुआत की। अब तक उनके कोचिंग में टीम इंडिया का सफर मिला-जुला रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद सोशल मीडिया पर उनके कोचिंग पर सवाल उठने लगे। आइए जानते हैं उनके अब तक के कोचिंग रिकॉर्ड की।

01 / 05
Share

18 सीरीज के बाद मिली हार

भारत को 12 साल के लंबे वक्त बाद लगातार 18 सीरीज जीतने के बाद घर पर पहली हार मिली है। गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का यह दूसरा खराब प्रदर्शन है। गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी कोचिंग की शुरुआत की।

02 / 05
Share

27 साल बाद श्रीलंका में हार

गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने श्रीलंका का दौरा किया। टीम यहां टी20 सीरीज में तो क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही, लेकिन 0-2 से उसे वनडे सीरीज गंवानी पड़ी। 27 साल बाद श्रीलंका ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीती। गंभीर की कोचिंग में यह टीम इंडिया की पहली नाकामी थी।

03 / 05
Share

बांग्लादेश के खिलाफ जीत

श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ होम सीरीज खेलनी थी। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने 2 मैच की टेस्ट सीरीज और 3 मैच की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया।

04 / 05
Share

36 साल बाद न्यूजीलैंड से टेस्ट हारे

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार मिली। न्यूजीलैंड को टीम इंडिया के खिलाफ 36 साल बाद पहली जीत मिली।

05 / 05
Share

12 साल बाद सीरीज हारे

न्यूजीलैंड ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। 12 साल बाद घर पर यह टीम इंडिया की पहली हार है। इस तरह से देखा जाए तो गंभीर की कोचिंग में भारत को श्रीलंका से 27 साल बाद वनडे सीरीज में हार मिली। उसके बाद 36 साल बाद न्यूजीलैंड से टेस्ट हारे और 12 साल बाद घर पर टेस्ट सीरीज हारे।