हर गेंद से पहले ऊँ नम: शिवाय, गंभीर ने विराट को लेकर किया बड़ा खुलासा

Gautam Gambhir-Virat Kohli Interview: गौतम गंभीर और विराट कोहली को अब तक दो गुस्सैल व्यक्तियों के रूप में देखा जाता था जिनकी आपस में नहीं बनती और मैदान पर इनका टकराव निश्चित है। लेकिन बीसीसीआई की एक शानदार पहल के जरिए दोनों दिग्गज इस बार आमने-सामने बैठे और एक दिलचस्प बातचीत हुई जहां विराट ने गंभीर का इंटरव्यू किया और कई पुराने राज भी खुले। इन्हीं में एक खुलासा था विराट कोहली और गौतम गंभीर के आध्यात्मिक पहलू से जुड़ा।

01 / 05
Share

विराट ने लिया गौतम गंभीर का इंटरव्यू

बीसीसीआई ने एक शानदार वीडियो पोस्ट किया है जो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली इंटरव्यू लेने वाले की भूमिका में नजर आ रहे हैं और उनके सामने हैं पूर्व साथी क्रिकेटर व अब टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर। इस बातचीत के दौरान कई खास चीजें सुनने को मिली हैं, जिसमें सबसे दिलचस्प है कई साल पहले का वो खुलासा जो इन दोनों के आध्यात्मिक पहलू से जुड़ा हुआ है।

02 / 05
Share

साल 2014 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज

गौतम गंभीर ने 2014 में ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर हुई टेस्ट सीरीज के दौरान की बात की जहां विराट ने खूब रन बनाए थे। गंभीर ने बताया कि उस समय विराट कोहली ने उनसे आकर एक खास बात बताई थी। एक ऐसी चीज जिसकी वजह से विराट का मानना है कि वो इतना बेहतर खेल सके।

03 / 05
Share

हर गेंद से पहले ऊँ नमः शिवाय

गंभीर ने खुलासा किया कि विराट ने उनको उस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रनों का अंबार लगाने के दौरान बताया था कि वो हर गेंद से पहले ऊँ नम: शिवाय का जप कर रहे थे जिससे उन्हें लय में बने रहने में मदद मिली।

04 / 05
Share

न्यूजीलैंड में गंभीर पढ़ते थे हनुमान चालीसा

वहीं कोच गौतम गंभीर ने 2009 के न्यूजीलैंड दौरे को भी याद किया जहां उन्होंने ढाई दिन बल्लेबाजी करते हुए 436 गेंदों में 137 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली थी। गंभीर ने बताया कि उन ढाई दिनों में वो सिर्फ हनुमान चालीसा सुनते रहते थे और उसके बिना वो कमाल करना मुश्किल हो जाता।

05 / 05
Share

लक्ष्मण ने बोला ढाई घंटे तुम कुछ बोले नहीं

गंभीर ने ये भी बताया कि उस पारी के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब ढाई घंटे तक गंभीर ने एक शब्द नहीं बोला तब लक्ष्मण ने आकर उन्हें इस चीज का अहसास कराया। गंभीर ने बताया कि उसके बाद लौटते ही वो हनुमान चालीसा सुनने लगते थे।