रेसलिंग में भारत को मेडल दिलाने वाले ओलंपियन, देखें लिस्ट

हॉकी के बाद ओलंपिक में भारत ने सर्वाधिक मेडल रेसलिंग में जीता है। अमन सहरावत ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सबसे युवा रेसलर हैं जबकि साक्षी मलिक एकमात्र महिला रेसलर हैं जिनके नाम ओलंपिक में मेडल है। आइए उन ओलंपियन के बारे में जानते हैं जिन्होंने भारत की ओर से रेसलिंग में मेडल जीते हैं।

01 / 09
Share

ओलंपिक इतिहास में रेसलिंग में भारत को 8 मेडल

भारत ने हॉकी के बाद सबसे ज्यादा सफलता रेसलिंग में हासिल की है। हॉकी में 13 मेडल जीतने वाला भारत रेसलिंग में अब तक 8 मेडल अपने नाम कर चुका है। इस 8 मेडल में दो मेडल सुशील कुमार के नाम रहा है। आइए उन सभी पहलवानों को जानते हैं जिन्होंने वैश्विक मंच पर कभी-न कभी देश का मान बढ़ाया।

02 / 09
Share

पेरिस में अमन ने जीता ब्रॉन्ज

पेरिस ओलंपिक में 21 साल के अमन सहरावत ने रेसलिंग में भारत को 8वां मेडल दिलाया। वह ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सबसे युवा रेसलर हैं।

03 / 09
Share

रेसलिंग में भारत का पहला मेडल

रेसलिंग में भारत के पहले मेडल की बात करें तो केडी जाधव ने मेंस फ्री स्टाइल रेसलिंग में 57 किलोग्राम भारवर्ग में दिलाया था। उन्होंने 1952 हेलसिंकी ओलंपिक में भारत को ब्रॉन्ज दिलाया था।​

04 / 09
Share

56 साल के बाद दूसरा मेडल

रेसलिंग में भारत को दूसरा मेडल 56 साल के लंबे इंतजार के बाद साल 2008 में बीजिंग ओलंपिक में सुशील कुमार ने दिलाया। उन्होंने 66 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।

05 / 09
Share

सुशील ने दिलाया रेसलिंग में पहला सिल्वर

2012 लंदन ओलंपिक में सुशील कुमार से भारत को पहला सिल्वर मेडल दिलाया। यह उनका दूसरा और रेसलिंग में भारत का तीसरा मेडल था।

06 / 09
Share

योगेश्वर दत्त का ब्रॉन्ज

लंदन ओलंपिक में भारत को रेसलिंग में दो मेडल मिले। सुशील के अलावा इस ओलंपिक में योगेश्वर दत्त ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने यह मेडल मेंस फ्री स्टाइल 60 किलोग्राम भारवर्ग में जीता।

07 / 09
Share

साक्षी मलिक बनीं पहली महिला रेसलर

रियो ओलंपिक 2016 में साक्षी मलिक ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा। वह रेसलिंग में भारत की ओर से मेडल जीतने वाली पहली महिला रेसलर बनीं। उन्होंने 58 किलोग्राम भारवर्ग में यह मेडल जीता।

08 / 09
Share

रवि दहिया का सिल्वर

टोक्यो ओलंपिक में भारत ने रेसलिंग में दो मेडल जीते। रवि दहिया ने 57 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। यह रेसलिंग में भारत का छठा मेडल था।

09 / 09
Share

बजरंग का ब्रॉन्ज

टोक्यो ओलंपिक में बजरंग पूनिया ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। उन्होंने 65 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को यह मेडल दिलाया जो रेसलिंग में 7वां मेडल था।