Meta AI ने चुनी भारत-पाक को मिलाकर बेस्ट ODI प्लेइंग 11, ऐसी टीम से जीतना मुश्किल
India-Pakistan All Time Strongest ODI Playing XI By AI: भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट इतिहास बेशक कड़ी प्रतिद्वंद्विता वाला रहा है, लेकिन हमेशा से चर्चा होती आई है कि अगर इन दोनों टीमों के इतिहास के कुछ खिलाड़ियों को चुनकर एक टीम बनाई जाए तो कितनी शानदार होगी। META AI ने ऐसी है एक मजबूत वनडे टीम बनाई है जिसमें भारत-पाकिस्तान के महान धुरंधर मौजूद हैं।
Updated Sep 20, 2024 | 06:05 AM IST
कौन-कौन होगा ओपनर
META AI ने जो ऑल टाइम भारत-पाक वनडे प्लेइंग-11 चुनी है उसमें ओपनर्स के रूप में भारत के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जहीर अब्बास को लिया है।
मिडिल ऑर्डर के प्रमुख बल्लेबाज
इस वनडे टीम में AI ने भारत और पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को छानते हुए मिडिल ऑर्डर की प्रमुख जिम्मेदारी दो बल्लेबाजों को दी है, जो हैं भारत के विराट कोहली और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद।
कप्तान और विकेटकीपर
AI ने इस बेस्ट भारत-पाक वनडे XI में कप्तान व विकेटकीपर के रूप में भारत के महेंद्र सिंह धोनी को चुना है। धोनी इस टीम के मध्यक्रम में भी प्रमुख बल्लेबाजों में से एक होंगे।
टीम के ऑलराउंडर्स
भारत और पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से इस बेस्ट ODI टीम के लिए दो खिलाड़ियों का नाम चुना है। ये हरफनमौला खिलाड़ी हैं भारत के पूर्व दिग्गज कपिल देव और पाकिस्तान के पूर्व धुरंधर इमरान खान। दोनों ही एक समय पर कप्तान भी रह चुके हैं।
किन विशेषज्ञ गेंदबाजों को चुना
इस वनडे प्लेइंग-11 में भारत और पाकिस्तान के स्पेशलिस्ट गेंदबाजों में सेलेक्ट करते हुए Meta AI ने चार गेंदबाजों के नाम सामने रखे। ये गेंदबाज हैं पाकिस्तान के पूर्व पेसर वसीम अकरम, भारत के मौजूदा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, पाक टीम के पूर्व स्पिनर सईद अजमल और भारत के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह।
टीम में क्या बदलाव हो सकते थे
AI द्वारा ये जो टीम चुनी गई है इसमें कुछ खिलाड़ियों को लेकर फैंस शायद इत्तेफाक नहीं रखें। जैसे ओपनर के रूप में जहीर अब्बास की जगह सईद अनवर या सहवाग का नाम होता। मिडिल ऑर्डर में जावेद मियांदाद की जगह युवराज सिंह हो सकते थे। वहीं गेंदबाजों में अजमल की जगह सकलैन मुश्ताक और मनिंदर सिंह की जगह अनिल कुंबले का नाम होना चाहिए था।
Makar Sankranti 2025 Wishes: मीठे गुड़ में मिल गए तिल.. मकर संक्रांति पर ऐसे दें अपनो को बधाई, देखें हैप्पी संक्रांत
Toddler Death: मुंबई के जुहू इलाके में कॉलेज स्टूडेंट के गिरने से 2 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत
RRB ALP Result 2024 CBT 1: असिस्टेंट लोको पायलट का रिजल्ट कब होगा जारी, कैसे करें चेक
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह को बताया तीनों फॉर्मेट का महानतम गेंदबाज
Hyundai Venue, Verna और Grand i10 Nios के नए वेरिएंट लॉन्च, फीचर्स भी किए अपडेट
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited