खेलो और घर लौटो, चैंपियंस ट्रॉफी पर पाकिस्तान ने भारत को दिया गजब का प्लान

पाकिस्तान हर कीमत पर चाहता है कि टीम इंडिया उनके यहां जाकर चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले। बिना भारत के चैंपियंस ट्रॉफी का होना संभव नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान से मेजबानी न छीनी जाए इसके लिए उसन बीसीसीआई के सामने गजब की पेशकश की।

01 / 05
Share

चैंपियंस ट्रॉफी पर पाकिस्तान का नया प्लान

पाकिस्तान को इस बात का डर सताने लगा है कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में जाकर खेलने के लिए तैयार नहीं होती है तो मजबूरन चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर कराया जाएगा।

02 / 05
Share

आईसीसी भी नहीं कर सकती अफोर्ड

इस मसले पर पीसीबी की आईसीसी के सामने भी नहीं चलेगी, क्योंकि बिना भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी कराने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इससे न केवल पाकिस्तान को बल्कि आईसीसी को भी भारी नुकसान होगा।

03 / 05
Share

पीसीबी का अनोखा प्लान

बीसीसीआई ने पहले ही कह दिया है कि टीम पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेगी। ऐसे में पीसीबी ने एक अनोखा प्लान भारत के सामने रखा है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी ने लिखा है कि भारत चाहे तो हर मैच खेलकर वापस नई दिल्ली या चंडीगढ़ लौट सकती है।

04 / 05
Share

3 वेन्यू पर चैंपियंस ट्रॉफी प्रस्तावित

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान के तीन वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी में होना तय है। पाकिस्तान इस अनोखे प्लान के तहत भारत के सभी मैच लाहौर में कराने के लिए तैयार है जो बॉर्डर के एकदम करीब है।

05 / 05
Share

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के शेड्यूल की बात करें तो 20 फरवरी को टीम बांग्लादेश के खिलाफ, 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।