कुछ लोगों की एक गलती के कारण अश्विन बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूक गए

Ravichandran Ashwin record miss: दुनियाभर में टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार रविचंद्रन अश्विन लगातार टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं और कई रिकॉर्ड भी बना रहे हैं। हाल ही में उन्हें टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। इसके चलते उन्होंने मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली लेकिन इसे लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।


01 / 05
Share

अश्विन ने की मुथैया मुरलीधरन की बराबरी

रविचंद्रन अश्विन ने भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ में से एक प्रदर्शन किया और 11वीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता। अश्विन से पहले केवल श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ही ऐसा कमाल कर पाए हैं। हालांकि एक गलती ना हुई होती तो अश्विन मुरलीधरन से आगे निकल गए होते।

02 / 05
Share

अश्विन के साथ हो गया धोखा

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भारत के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान एडमिन की गलती के कारण शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड नहीं मिल पाया था। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका अवॉर्ड 12वां होता।

03 / 05
Share

अश्विन ने किया था शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम ने 2023 में वेस्टइंडीज को उनके घर में जाकर हराया था। अश्विन ने इस सीरीज में शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट झटके और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल हो गए हालांकि अवॉर्ड नहीं मिला।

04 / 05
Share

किसकी गलती से नहीं मिला अवॉर्ड

इंडियन एक्सप्रेस ने इस मामले में क्रिकेट वेस्टइंडीज से संपर्क किया, लेकिन उनका दावा है कि यह एक भारतीय एजेंसी की जिम्मेदारी थी। हालांकि, इस पर एजेंसी ने कहा कि वे केवल सीरीज के कॉमर्शियल पहलुओं के प्रभारी थे और मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड क्रिकेट वेस्टइंडीज के अधिकार क्षेत्र में आता है। ऐसे में आखिर दोषी कौन था ये तो नहीं पता लेकिन अश्विन को जरूर नुकसान हो गया।

05 / 05
Share

न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका

भारत को अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है अगर अश्विन इसमें भी अपना फॉर्म जारी रखते हैं तो वे इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतकर मुरलीधरन को पीछे छोड़ सकते हैं।