बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी

Ricky Ponting BGT Win Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होने जा रहा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग ने विनर्स की भविष्यवाणी की है।

01 / 05
Share

22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होने जा रहा है। हालांकि, टीम इंडिया इसके लिए 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी। इस सीरीज से पहले रिकी पोंटिंग ने विजेता की भविष्यवाणी की है।

02 / 05
Share

खलेगी शमी की कमी

रिकी पोंटिंग ने कहा कि इस दौरे पर टीम इंडिया को मोहम्मद शमी की कमी खलेगी। बिना शमी के मेहमान टीम के लिए टेस्ट मैच में 20 विकेट चटकाना ‘सबसे बड़ी चुनौती’ होगी।

03 / 05
Share

पंत होंगे बेस्ट स्कोरर

पोंटिंग ने 5 मैच की इस टेस्ट सीरीज में सबसे सफल बल्लेबाज का नाम भी लिया। उनके अनुसार स्टीव स्मिथ या फिर ऋषभ पंत इस दौरे पर सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहेंगे। दोनों बल्लेबाजों का मौजूदा फॉर्म शानदार है।

04 / 05
Share

कौन जीतेगा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज

पोंटिंग ने इस सीरीज के विजेता टीम की घोषणा की और स्कोर लाइन भी बताया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर 3-1 से जीतेगा। मुझे लगता है कि भारत पांच टेस्ट मैचों में से किसी एक टेस्ट मैच में जीतेगा।

05 / 05
Share

जीत की हैट्रिक पर टीम इंडिया की नजर

भारत ने 2014-15 से सभी चार श्रृंखलाएं जीती हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 और 2020-21 में हुई श्रृंखलाएं भी शामिल है। इस बार उसकी नजर ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराने की हैट्रिक पर होगी। रोहित एंड कंपनी के लिए यह दौरा काफी अहम है।