न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में ये पांच भारतीय खिलाड़ी होंगे गेम चेंजर

IND vs NZ, Five Indian Players To Watch Out: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इसी जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के इन पांच खिलाड़ियों पर नजर रहने वाली है। आइए जानते हैं कि उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में कैसा प्रदर्शन रहा था।

01 / 05
Share

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर भी दूसरे टेस्ट मुकाबले पर नजर रहने वाली है। पहली पारी में उनका बल्ला नहीं चला था, लेकिन दूसरी पारी उन्होंने कप्तानी पारी खेली थी। उन्होंने 63 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए थे।

02 / 05
Share

विराट कोहली

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली जीरो पर आउट हो गए थे। हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला। उन्होंने 102 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाए थे।

03 / 05
Share

सरफराज खान

युवा बल्लेबाज सरफराज खान का बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ जमकर चला था। उनका बल्ला पहली पारी में नहीं चला, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 195 गेंदों पर 18 चौके और 3 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 150 रन बनाए।

04 / 05
Share

रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन करने में सफल रहे। उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट चटकाए। हालांकि, दूसरी पारी में विकेट चटकाने में असफल रहे। वहीं, रन बनाने के मामले में उन्होंने सिर्फ 5 रन बनाए।

05 / 05
Share

कुलदीप यादव

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेट चटकाने में सफल रहे। उन्होंने पहली पारी में 99 रन देकर कुल 3 विकेट चटकाए, जबकि दूसरी पारी में सफलता नहीं मिली।