इन टीमों के लगातार मैच, भारत को हर मुकाबले के बाद आराम
T20 World cup super 8: वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में ग्रूप स्टेज का खेल समाप्त हो गया है और सुपर 8 का दौर जारी है। इस फेज में हर टीम को 3 मैच खेलने हैं और सभी का बंटवारा दो ग्रूप में हो गया है। सुपर 8 का शेड्यूल वकाफी टाइट है और समय कम होने के चलते एक दिन में दो मैच हो रहे हैं। ऐसे में कई बार टीमों को बिना ब्रेक के भी मैच खेलने पड़ रहे हैं। हालांकि टीम इंडिया के साथ ये समस्या नहीं है। जिससे आईसीसी एक बार फिर से सवालों के घेरे में हैं।
Updated Jun 21, 2024 | 11:27 AM IST
ऑस्ट्रेलिया के लगातार मैच
वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो मैच खेलने पड़ रहे हैं। टीम का 23 जून को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला है वहीं 24 जून को अगल मैदान पर टीम को भारत से भिड़ना है ऐसे में उसके पास तैयारी का दो दिन का भी पूरा समय नहीं है।
बांग्लादेश का भी ये ही हाल
ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत के ग्रूप में शामिल बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भी लगातार मैच खेलने हैं। टीम 21 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ रही है वहीं अगले ही दिन उसे भारत से मुकाबला खेलना पड़ रहा है।
भारतीय टीम को आराम
एक तरफ जहां बाकि टीमें लगातार मैच खेल रही है वहीं भारतीय टीम को हर मैच के बाद कम से कम एक दिन का ब्रेक तो मिल ही रहा है। भारत का पहला मैच 20 जून को था। उसका अगला मैच सीधे 22 जून को है वहीं टीम का तीसरा मुकाबला भी एक दिन के आराम के बाद 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है।
फैंस ने उठाए सवाल
भारतीय टीम को मिल रहे ब्रेक पर सोशल मीडिया पर फैंस ने सवाल खड़े किए हैं। कई यूजर्ज का मानना है कि आईसीसी ने शायद टीम इंडिया को फायदा पहुंचाया है वहीं दूसरी टीमों को लगातार मैच खेलने पड़ रहे हैं।
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग IPO अलॉटमेंट: कैसे चेक करें स्टेटस, जानें GMP, लिस्टिंग डेट और कितना मिल सकता है मुनाफा
VIDEO: 6 सगे भाईयों ने किया 6 सगी बहनों से विवाह, मगर होश उड़ा देगा ब्याह का खर्च
Maharashtra: बुलढाणा के गांवों में दहशत, कुछ ही दिनों में गंजे हो रहे लोग; स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटा
पापा शाहरुख यां मां गौरी, किसके धर्म को मानते हैं बेटे आर्यन खान? मम्मी ने दिया सच-सच जवाब
बेसन में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए, ग्लोइंग स्किन के लिए इस तरह तैयार करें फैस पैक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited