ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देने के लिए 503 दिन बाद होगी इस भारतीय बल्लेबाज की वापसी

IND vs AUS Test Series 2024: टीम इंडिया जल्द ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाली है। साल की इस सबसे बड़ी सीरीज के लिए चयनकर्ता जल्द टीम का ऐलान कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि टीम में एक धाकड़ बल्लेबाज की एक साल से ज्यादा समय बाद वापसी होने वाली है और ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम को उन्हीं की जमीन पर जमकर चुनौती दे सकता है।

01 / 07
Share

खत्म होगा इंतजार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल की सबसे प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होना है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन जल्द होने वाला है। खबरों के मुताबिक इस अनुभवी बल्लेबाज का एक साल बाद कमबैक होने वाला है।

02 / 07
Share

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज बेहद करीब

टेस्ट क्रिकेट बेशक बहुत से क्रिकेट फैंस को थोड़ा उबाऊ लगता हो, लेकिन इसी फॉर्मेट में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होते हैं तो माहौल किसी टी20 मैच जैसा हो जाता है और जब सीरीज ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर हो तो मैदान खचाखच भर जाएंगे। सीरीज अब करीब है, इसका पहला टेस्ट 22 नवंबर 2024 को पर्थ के मैदान पर शुरू होगा।

03 / 07
Share

चयनकर्ता करने वाले हैं बड़ा फैसला

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शीर्ष टीम के सामने जब उतरना हो तो अपने देश के बेस्ट टेस्ट खिलाड़ियों को मैदान पर उतारना होगा। इसी कड़ी में जब 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का चयन होगा तो उसमें एक बड़ा फैसला देखने को मिल सकता है।

04 / 07
Share

चेतेश्वर पुजारा की होगी वापसी

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ता मन बना चुके हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जिस भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान होगा उसमें अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का नाम भी शामिल किया जाएगा। पुजारा को विदेशी पिचों पर खेलने का अच्छा अनुभव है और वो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के जमकर पसीने छुड़ा सकते हैं।

05 / 07
Share

कब हुए थे टीम से बाहर

चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी बार जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उस मैच में उन्होंने 14 और 27 रन की पारियां खेली थीं, जिसके बाद वो टीम से बाहर हुए और फिर वापसी नहीं हुई।

06 / 07
Share

एक साल से कहां थे पुजारा

टीम इंडिया से बाहर होने के बाद पुजारा इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में ससेक्स क्रिकेट क्लब से जुड़ गए। वहां उन्होंने कई धमाकेदार पारियां खेलकर दुनिया को दिखा दिया कि उनमें कितना दम बाकी है।

07 / 07
Share

भारत लौटकर रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक

इंग्लैंड से भारत लौटे और चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे। पहले मैच में तमिल नाडु के खिलाफ तो वो 16 और 0 रन की पारियां ही खेल सके लेकिन दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने 234 रनों की विशाल पारी से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।