मुश्किल हुई टीम इंडिया की WTC फाइनल की डगर, जानें समीकरण

WTC Final Scenario for Team India: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज के बेंगलुरू और पुणे में खेले गए दो टेस्ट मैचों में अप्रत्याशित रूप से हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश को 2-0 के अंतर से पटखनी देने के बाद टीम इंडिया की नजर कीवी टीम को 3-0 के अंतर से मात देने पर थी लेकिन टॉम लैथम की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम ने सबको गलत ठहराते हुए भारतीय सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा कर दिखाया। कीवी टीम के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में हार भारतीय टीम के लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह का रोड़ा बनती दिख रही है। आइए जानते हैं कीवी टीम के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम की फाइनल में पहुंचने की राह कैसे हुई है मुश्किल और अब कैसे हैं उसके लिए समीकरण?

01 / 05
Share

पहले पायदान पर टीम इंडिया हुई कमजोर

भारतीय टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में पहले पायदान पर बनी हुई है लेकिन उसकी स्थिति कमजोर हुई है। टीम इंडिया ने अबतक खेले 13 मैच में 8 में जीत हासिल की है जबकि 4 में उसे हार मिली है और एक मैच ड्रॉ रहा है। उसके खाते में कुल 98 अंक और 62.82 जीत प्रतिशत है। दूसरे पायदान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 62.50 है। दोनों के बीच जीत प्रतिशत का अंतर 0.32 का रह गया है। भारतीय टीम 72 जीत प्रतिशत से 62.8 प्रतिशत पर आ गई है।

02 / 05
Share

कितने बचे हैं टीम इंडिया के मैच

भारतीय टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के बाद 6 मैच बचे हैं। एक मुकाबला भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर खेलना है जो कि सीरीज का पांचवां और आखिरी होगा। इसके बाद उसे पांच टेस्ट मैच की सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर पर खेलनी है।

03 / 05
Share

फाइनल में पहुंचने के लिए चाहिए कितनी जीत

भारतीय टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में हार के बाद श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल की दौड़ में शामिल हो गई हैं। फाइनल मुकाबला अगले साल लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

04 / 05
Share

इन टीमों के लिए खुले दरवाजे

भारतीय टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में हार के बाद श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल की दौड़ में शामिल हो गई हैं। फाइनल मुकाबला अगले साल लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

05 / 05
Share

दूसरी टीमों पर होना पड़ेगा निर्भर

अगर टीम इंडिया अपने बाकी बचे 6 टेस्ट में से 4 में जीत हासिल करने में नाकाम रहती है तो उसे फाइनल में पहुंचने के लिए उन टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर होना पड़ेगा जो फाइनल की दौड़ में शामिल हो गई हैं। उदाहरण के लिए श्रीलंका को दो सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे घर पर सीरीज खेलनी है जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उसे अफ्रीकी महाद्वीप का दौरा करना है।