इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर होती है IAS बनने की पढ़ाई.. ट्रेनिंग में ही दिख जाते हैं स्वर्ग से नज़ारे

भारत के बेहद खूबसूरत से हिल स्टेशन पर यूपीएससी क्लीयर कर IAS बन रहे ऑफिसर्स की ट्रेनिंग होती है। अगर आपने भी सिविल सेवाओं के लिए प्रमुख इस प्रशिक्षण संस्थान के आस पास के नज़ारे देख लिए तो आप भी फिदा हो जाएंगे।

01 / 06
Share

हिल स्टेशन में होती है IAS ट्रेनिंग

भारत के उत्तराखंड के बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन पर सिविल सर्विसेस ट्रेनिंग सेंटर LBSNAA बना हुआ है। वादियों से घिरे इस सेंटर से आपको बेशक ही जन्नता वाले नज़ारे देखने को मिलेंगे।

02 / 06
Share

कहां है ये सेंटर

हरे घने जंगल, हाथ चूमते बादल तो बेहद दिलकश नजारों के बीच वाला ये सिविल सर्विसेस का सेंटर देवभूमि उत्तराखंड के मसूरी हिल स्टेशन में है। मसूरी को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है।

03 / 06
Share

सुकून भरे नज़ारे

इस सेंटर के एक एक कोने में आपको बेहद सुकून का एहसास होगा। ये खास LBSNAA कैम्पस करीब 189 एकड़ में फैला हुआ है।

04 / 06
Share

हरियाली जीतेगी मन

बहुत ही खूबसूरत तरीके से बना हुआ ये पूरा कैम्पस आपको हरियाली, लंबे पेड़ तो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत फूलों से घिरा नजर आएगा। बेशक ही फोटोज में ही देखकर आपका भी दिल गार्डन गार्डन हो गया होगा।

05 / 06
Share

बर्फ वाले नज़ारे

दिसंबर से फरवरी के महीनों में मसूरी में बहुत हैवी बर्फबारी होती है। उस वक्त lbsnaa कैम्पस की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

06 / 06
Share

कड़ी ट्रेनिंग में भी मज़ा

LBSNAA की ट्रेनिंग वाकई बहुत दमदार होती है, और इस नज़ारे के साथ पढ़ाई करेंगे तो वाकई मज़ा दुगना हो ही जाएगा। ऐसे वातावरण में पढ़ने का मन है तो आप यहां एडमिशन ले सकते हैं।