महिलाओं के कंकाल से भरी झील, तैरती हैं 700- 800 लोगों की हड्डियां, हिम्मत हो तो ही जाना

Roopkund lake: हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक आपने ऐसी ढेर सारी फिल्में देखी होंगी जहां कंकालों से तैरती हुई नदी का जिक्र हुआ होगा। लेकिन, अगर हम आपको बताएं कि सच में वो भी भारत में ऐसी जगह मौजूद है जहां कंकाल नदी में तैरते हैं और वहां आप जा भी सकते हैं तो शायद ही इसबात पर आप यकीन कर सको।

01 / 06
Share

रूपकुंड झील

हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड में स्थित रूपकुंड झील की जिसे कंकालों की झील भी कहा जाता है। समुद्रतल से 16 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित इस जगह पर जाकर आप एक पल के लिए चौंक जाएंगे।

02 / 06
Share

तैरते हैं इंसानी कंकाल

अक्सर आप झील के किनारे मछली के तैरने का मनोरम दृश्य देखने के लिए जाते होंगे लेकिन, यहां हालात एकदम विपरीत हैं यहां नदी के सतह पर आपको मछली के बजाए कंकाल तैरते हुए मिल जाएंगे।

03 / 06
Share

1942 में हुई थी खोज

इस झील की खोज एक ब्रिटिश फॉरेस्ट रेंजर ने साल 1942 में की थी। दरअसल, फॉरेस्ट रेंजर गश्त पर गया हुआ था जहां उसे ये डरावनी कंकालों से तैरती हुई झील के दर्शन हुए थे।

04 / 06
Share

मौजूद हैं महिलाओं के कंकाल

वैसे तो ज्यादातर वक्त इस झील का पानी जमा ही रहता है लेकिन, जब बर्फ पिघलती है फिर इंसानी कंकाल आपको नदी में तैरते हुए दिख जाएंगे। इस झील में महिलाओं के दिल दहला देने वाले कंकाल भी मौजूद हैं।

05 / 06
Share

4

06 / 06
Share

कैसे पहुंचे रूपकुंड झील

अगर आप रूपकुंड झील जाने का प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको ऋषिकेश आना पड़ेगा। इसके निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश ही है। देहरादून का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट इसके सबसे निकटतम एयरपोर्ट है।