महंगी रसोई गैस से मिलेगा छूटकारा, घर ले लाइए सरकारी सोलर स्टोव

सोलर स्टोव के लिए आपको एक बार अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन आपको रसोई गैस सिलेंडर से छुटकारा मिल जाएगा।

01 / 05
Share

सोलर स्टोव

रसोई गैस की बढ़ती कीमतों की वजह से अगर आपके किचन का भी बजट बिगड़ रहा है, तो आप अपने घर सोलर स्टोव ला सकते हैं। सोलर स्टोव के लिए आपको एक बार अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन आपको रसोई गैस सिलेंडर से छुटकारा मिल जाएगा। इंडियन ऑयल ने सूर्य नूतन नाम से सोलर स्टोव की बिक्री करती है।

02 / 05
Share

इंडियन ऑयल

सूर्य नूतन सोलर स्टोव को इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र, फरीदाबाद ने डिजाइन व डेवलप किया है। यह स्टोव हाइब्रिड मॉडल पर काम करता है। आप सोलर एनर्जी के अलावा बिजली के जरिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

03 / 05
Share

दो यूनिट

सूर्य नूतन सोलर स्टोव में जो यूनिट होते हैं। एक आपके किचन में रहेगा और दूसरा सूर्य की रोशनी के लिए बाहर रहेगा। इसके जरिए सोलर एनर्जी स्टोव तक पहुंचेगी और आप आसानी से खाना पका सकेंगे।

04 / 05
Share

अलग-अलग मॉडल

सूर्य नूतन सोलर स्टोव अलग-अलग मॉडल में उपलब्ध है। इसके प्रीमियम मॉडल पर एक परिवार के लिए तीन टाइम का खाना पकाया जा सकता है। इस सोलर स्टोव को आसानी से खरीदा जा सकता है।

05 / 05
Share

कितनी कीमत

सूर्य नूतन सोलर स्टोव के बेसिक मॉडल को खरीदने के लिए आपको 12 हजार रुपये खर्च करने होंगे। अगर आप इसका टॉप मॉडल खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए 23,000 रुपये खर्च करने होंगे।