Flight Cancel: फ्लाइट कैंसल हो जाए तो कितने दिनों में आता है रिफंड, कितना कटता है चार्ज

Flight Cancel: फ्लाइट में यात्रा करना ट्रेन और बस के मुकाबले काफी महंगा होता है। फ्लाइट की टिकट को लेकर अक्सर यह डर बना रहता है कि अगर फ्लाइट कैंसल हो गई तो रिफंड का क्या हिसाब-किताब रहता है। फ्लाइट कैंसल हो जाने पर टिकट का रिफंड कितने दिनों में आता है और आखिर कौन से चार्ज काटे जाते हैं, आज हम आपको इसी बारे में बतायेंगे।

01 / 05
Share

फ्लाइट की यात्रा

फ्लाइट की यात्रा का अनुभव बेहद शानदार होता है और यह यात्रा के अन्य साधनों के मुकाबले काफी महंगा भी होता है। फ्लाइट की यात्रा को दुनिया में मौजूद यात्रा के सबसे सुरक्षित साधनों में से एक भी माना जाता है।

02 / 05
Share

अक्सर रहता है डर

फ्लाइट की टिकट बहुत ही ज्यादा महंगी होती है और अक्सर फ्लाइट की टिकट बुक करने के बाद लोगों को डर लगा रहता है कि फ्लाइट कैंसल न हो जाए। बहुत से लोगों को फ्लाइट कैंसल होने पर आने वाले रिफंड के बारे में भी नहीं पता होता है।

03 / 05
Share

जान लीजिये

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि फ्लाइट कैंसल हो जाती है तो इसका रिफंड कितने दिनों में वापस आता है और फ्लाइट कैंसल होने पर कितना चार्ज काटा जाता है।

04 / 05
Share

DGCA का निर्देश

DGCA द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार फ्लाइट कैंसल होने पर यात्री की टिकट को उनकी सुविधा के अनुसार रि-शेड्यूल करना होता है। अगर पैसेंजर टिकट रिशेड्यूल करवाने से मना कर दें तो एयरलाइन को उनकी टिकट के पूरे पैसे वापस करने होते हैं। हालांकि कई एयरलाइन्स कुछ शुल्कों की कटौती भी करती हैं। कैश पेमेंट की हो तो आप फौरन भी रिफंड प्राप्त कर सकते हैं और अगर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की हो तो 7 दिनों में पैसे वापस आ सकते हैं।

05 / 05
Share

टिकट कैंसल करवाने पर

अगर आप फ्लाइट की उड़ान वाले दिन से 7 दिन पहले टिकट कैंसल करवाएं तो पूरा रिफंड, उड़ान वाले दिन से 7-3 दिन पहले तक टिकट कैंसल करवाने पर 3000 रुपए की कटौती और 3 दिन से उड़ान वाले दिन तक टिकट कैंसल करवाने पर 3500 रुपये तक की कटौती हो सकती है।