Ajab Gajab: दुनिया के इस स्थान पर है 'हड्डियों की सड़क', जहां हाईवे बनाने के लिए गई थी 10 लाख लोगों की जान

दुनियाभर में काफी ऐसी चीजें हैं जो इतनी की है कि इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है और इसकी स्टोरी के बारे में जानना भी किसी रोचक से कम नहीं है। आज हम आपके लिए एक ऐसी स्टोरी लेकर आए हैं, जो किसी स्थान की नहीं बल्कि एक हाईवे की है, जिसे 'हड्डियों की सड़क' कहकर बुलाया जाता है।

01 / 05
Share

दुनिया की सबसे अनोखी सड़क

दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में सुनकर काफी आश्चर्य होता है। इस लिस्ट में आज हम आपको एक ऐसी सड़क का नाम बताने जा रहे हैं, जिसका नाम सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

02 / 05
Share

रूस में है ये अनोखी सड़क

ये सड़क कहीं और नहीं बल्कि दुनिया के ताकतवर देशों में शामिल रूस में है। इस सड़क का नाम सुनते ही कई लोग कांप उठते हैं।

03 / 05
Share

कहलाती है हड्डियों की सड़क

बर्फ के चलते गाड़ियां न फिसलें, इसलिए इसके निर्माण में कंकरीट के साथ-साथ इंसानी हड्डियों को भी मिलाया गया था, जिसे साल 1930 में तानाशाह जोसेफ स्टालिन ने बनवाया था।

04 / 05
Share

कोलयमा कैंप के कैदी और बंधुआ मजदूरों की थी हड्डियां

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस सड़क को बनाने में सीमेंट और बालू के साथ हड्डियां मिलाई गई थी, जो कोलयमा कैंप के कैदी और बंधुआ मजदूरों की थी।

05 / 05
Share

5